LOADING...
जानिए कौन हैं 'बिग बॉस 13' में पहुंचने वाली न्यूज़ एंकर शेफाली बग्गा

जानिए कौन हैं 'बिग बॉस 13' में पहुंचने वाली न्यूज़ एंकर शेफाली बग्गा

Oct 01, 2019
08:55 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 13' का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। 13 प्रतियोगियों के नाम सामने आने के बाद कई नाम ऐसे थे जिनकी चर्चा पहले से थी, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके बारे में कोई रिपोर्ट्स नहीं थीं। इसमें से एक नाम न्यूज़ एंकर शेफाली बग्गा का भी है। 'बिग बॉस' में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी न्यूज़ एकंर ने घर में एंट्री ली है। तो आइये जानते हैं शेफाली के बारे में कुछ खास बातें।

परिचय

दिल्ली की रहने वाली हैं शेफाली

शेफाली, दिल्ली की रहने वाली हैं और अभी महज 25 साल की हैं। हालांकि, काफी छोटी उम्र में वह ऊंचाईयों पर पहुंच गई हैं। शेफाली का जन्म 1 जुलाई, 1994 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने पीतमपुरा स्थित सचदेवा पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनीवर्सिटी से अंग्रेजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने इंडिया टूडे मीडिया ग्रूप से पत्रकारिता की पढ़ाई की। शेफाली ने पोस्ट ग्रेजुएशन सेंट स्टीफेन्स कॉलेज से किया है।

करियर

बचपन से था जर्नलिस्ट बनने का शौक

शेफाली ने साल 2016 में इंडिया टुडे ग्रुप समूह के चैनल तेज से एकरिंग की शुरुआत की थी। तेज में शेफाली जरनल न्यूज़ के साथ-साथ एंटरटेनमेंट न्यूज़ से संबंधित शोज को भी होस्ट करती हैं। वहां पर वह बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत हैं। शेफाली को बचपन से ही बोलने को शौक था और वह जर्नलिस्ट बनना चाहती थीें। कॉलेज में भी वह डिबेट शोज में भाग लिया करती थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आज तक के स्टूडियो में शेफाली

जानकारी

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं शेफाली

शेफाली सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। शेफाली के इंस्टाग्राम पर अब तक लगभग 39 हजार फॉलोअर्स हैं। शेफाली, इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने पार्टी, ट्रेवल के फोटोज-वीडियोज शेयर किया करती हैं।

जानकारी

शेफाली हैं फिटनेस फ्रीक

शेफाली फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह एक्सरसाइज करने के दौरान की काफी सारी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती हैं। शेफाली खूबसूरती के मामले में भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।