Page Loader
'भोला' से पहले इन फिल्मों में नजर आ चुकी है अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी
भोला से पहले इन फिल्मों में नजर आई अजय और तब्बू की जोड़ी

'भोला' से पहले इन फिल्मों में नजर आ चुकी है अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी

Mar 26, 2023
07:36 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। एक बार फिर से फिल्म में अजय और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों ही कलाकार फिल्म के प्रमोशन में साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन टक्कर जितनी अच्छी लगती है, ऑफस्क्रीन दोस्ती भी उतनी ही पसंद की जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अजय और तब्बू बॉलीवुड की अंडररेटेड जोड़ियों में से एक हैं। इस जोड़ी की पिछली फिल्मों पर एक नजर।

#1

दृश्यम 

पिछले साल अजय और तब्बू 'दृश्यम 2' को लेकर चर्चा में रहे थे। यह 2015 की लोकप्रिय फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है। फिल्म में अजय और तब्बू का किरदार आमने-सामने होता है। पर्दे पर दोनों की भिड़ंत दिलचस्प लगती है। फिल्म में तब्बू एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आई थीं जिनके हाथ से अजय का किरदार बार-बार बच निकलता है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में दिलचस्प खुलासे किए थे।

#2

दे दे प्यार दे 

'दे दे प्यार दे' 2019 में आई थी। इस फिल्म में अजय और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जबकि तब्बू ने अजय के किरदार की पूर्व पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में अजय का एक ऐसे शख्स का किरदार था जिसे अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। वह उसे अपने परिवार से मिलाने ले जाता है। प्यार और परिवार के उथल-पुथल की कहानी है यह फिल्म।

#3

गोलमाल अगेन

2017 की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' में भी तब्बू और अजय की जोड़ी देखने को मिली थी। फिल्म में अजय के साथ अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक अनाथालय के इर्द-गिर्द थी, जिसमें तब्बू एक ऐसी महिला के किरदार में थीं, जो आत्माओं से बात कर सकती है। उसे पता चलता है कि एक आत्मा तीनों लड़कों की मदद चाहती है। रोहित शेट्टी की यह अजीबोगरीब कहानी दर्शकों को हंसी का डोज देती है।

#4

अजय और तब्बू की शुरुआती फिल्में

तब्बू और अजय 1999 की फिल्म 'तक्षक' में साथ नजर आए थे। यह फिल्म अंडरवर्ल्ड पर आधारित थी। 1995 में उनकी जोड़ी फिल्म 'हकीकत' में नजर आई थी। यह फिल्म एक विधवा के प्यार की कहानी थी। इससे पहले दोनों 1994 में फिल्म 'विजयपथ' में साथ नजर आए थे। इसी फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई थी। अजय और तब्बू की सभी फिल्मों में से सिर्फ 'तक्षक' असफल हुई है।

#5

इन आगामी फिल्मों में दिखेगी जोड़ी

अब प्रशंसकों को इनकी आगामी फिल्मों का इंतजार है। दर्शक 'भोला' का इंतजार कर रहे हैं। यह तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है। इसके अलावा तब्बू और अजय एक और फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। वे नीरज पांडे की फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आएंगे। नीरज की यह फिल्म कोरोना महामारी के दौरान अटक गई थी। इस फिल्म के इस साल जून में रिलीज होने की चर्चा है।