Page Loader
अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान तक, ये हैं OTT के सबसे महंगे अभिनेता
ये हैं OTT के सबसे महंगे अभिनेता

अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान तक, ये हैं OTT के सबसे महंगे अभिनेता

Jun 11, 2023
07:36 am

क्या है खबर?

इन दिनों दर्शक फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। घर-घर में अब मनोरंजन चैनलों की जगह OTT प्लेटफॉर्म ने ले ली है। OTT का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कलाकार अब दर्शकों से सीधा जुड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिनेमाघरों में खींचने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि वेब सीरीज के जरिए कलाकारों को भी नया स्टारडम मिला है। आइए, जानते हैं OTT पर सबसे महंगे अभिनेताओं के बारे में।

#1

अजय देवगन 

बड़े पर्दे पर अजय देवगन अपना दमखम दिखा चुके हैं। उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का एक अलग प्रशंसक वर्ग है। वह निर्देशक के तौर पर भी कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। पिछले साल वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से उन्होंने OTT पर भी कदम रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपये लिए थे। 'रूद्र' डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।

#2

सैफ अली खान 

सैफ अली खान हीरो और विलेन की एक से बढ़कर एक भूमिका निभा चुके हैं। सैफ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' के में नजर आए थे। सीरीज में सैफ एक पुलिस अफसर के किरदार में थे, जो एक रहस्यमई शख्स 'त्रिवेदी' को ढूंढ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके पहले सीजन के लिए सैफ ने 15 करोड़ रुपये लिए थे।

#3

पंकज त्रिपाठी 

पंकज त्रिपाठी अपने अलग-अलग किरदारों से OTT पर राज कर रहे हैं। उनकी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' सबसे लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज में से एक है। 'सैक्रेड गेम्स' में भी 'गुरुजी' के किरदार में उनको खूब पसंद किया गया। DNA इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'सैक्रेड गेम्स' के लिए उन्हें 12 करोड़ रुपये लिए थे। 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में पंकज को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। अब दर्शकों को इस शो के तीसरे सीजन का इंतजार है।

#4

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी अपनी फिल्मों में शानदार प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं। वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में भी उनका उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। अमेजन प्राइम वीडियो पर जब यह सीरीज आई, तो हर कोई इससे जुड़ गया। प्रशंसक बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार करने लगे। यही वजह है, जब 'द फैमिली मैन 2' आई तो उसने कई रिकॉर्ड बनाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे सीजन के लिए अभिनेता ने 10 करोड़ रुपये फीस ली थी।

#5

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

'सैक्रेड गेम्स' में 'गायतोंडे' की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। इसके पहले सीजन के बाद 'अपुनिच भगवान है' समेत नवाज के कई डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। अपने अभिनय, अपने संवादों से नवाज इस सीरीज का चेहरा बन गए थे। 'सैक्रेड गेम्स' ने नवाज को शोहरत की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस किरदार के लिए नवाज ने 10 करोड़ रुपये फीस ली थी।