#BirthdaySpecial: रॉयल कारों के शौकीन हैं टाइगर, जानिए कितनी है कुल संपत्ति
अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ शनिवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 मार्च, 1990 को टाइगर का जन्म मुंबई में हुआ था। टाइगर के बचपन का नाम हेमन्त था जिसे बाद में बदल कर टाइगर कर दिया गया। टाइगर एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही बढ़िया डांसर भी हैं। चंद फिल्मों में काम करने के बाद भी टाइगर के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी चीज़ें शामिल हैं जिनकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे।
मुंबई में है फ्लैट और बंगला
फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू करने वाले टाइगर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। टाइगर श्रॉफ के पास मुंबई के बांद्रा में एक बंगला है। इस बंगले की कीमत लगभग 22.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह एक ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट के भी मालिक हैं। यह अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली में स्थित है। इस आठ बेडरूम वाले अपार्टमेंट की कीमत करीब 56 करोड़ रुपये हैं। उनके इस घर का इंटीरियर भी काफी शानदार है।
बेंगलुरु टाइगर्स के सह-मालिक हैं टाइगर
टाइगर मार्शल आर्ट की टीम बेंगलुरु टाइगर्स के सह-मालिक भी हैं जो सुपर फाइट लीग (SFL) में भाग लेती है। बता दें कि टाइगर खुद मार्शल आर्ट्स के स्टूडेंट रहे हैं।
टाइगर के पास हैं ये मंहगी कारें
टाइगर कारों के काफी शौकीन हैं। ये बात उनके कलेक्शन में शामिल मंहगी-मंहगी कारें बताती हैं। टाइगर के पास कई रॉयल कारें मौजूद हैं। उनके पास SS जगुआर 100 कार है। इस कार की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये हैं। उनके पास रेंज रोवर भी है, जिसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपयेे है। इसके अलावा उनके पास 56 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज ई 220डी भी है।
टाइगर इतनी संपत्ति के हैं मालिक
खबरों के मुताबिक, टाइगर की सालाना आय लगभग 6.5 करोड़ रुपये है। इस स्टार के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसमें फिल्मों की कमाई को नहीं जोड़ा गया। 'बागी 2' की सफलता के बाद टाइगर ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल में आएंगे नज़र
टाइगर, 'हीरोपंती' सहित अब तक कुल पांच फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' है। इसमें टाइगर के अपोजिट चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। ये अनन्या की डेब्यू फिल्म है। अनन्या के अलावा टीवी एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म, निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही है। फिल्म 10 मई, 2019 को रिलीज़ होगी।