कौन हैं चंदन महतो, वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में आतंक मचाने वाले गैंगस्टर?
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' इन दिनों खूब चर्चा में है।
OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज की कहानी चंदन महतो और IPS अमित लोढ़ा के इर्द-गिर्द घूमती है।
वेब सीरीज में जिस IPS अधिकारी के किस्से दिखाए गए हैं, उन पर रियल लाइफ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
ऐसे में दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस वक्त रियल लाइफ में चंदन महतो कहां हैं?
आइए जानते हैं।
जानकारी
अमित पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
IPS अधिकारी अमित, जिनकी कहानी वेब सीरीज में दिखाई गई है, उन पर बिहार पुलिस ने भ्रष्टाचार और कथित रूप से वित्तीय लाभ पाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।
कहानी
ऐसी है सीरीज की कहानी
नीरज पांडे द्वारा लिखी गई इस सीरीज की कहानी में बिहार में होने वाले मर्डर, डकैती, अपहरण जैसी वारदात दिखाई गई है।
दरअसल, यह सीरीज IPS ऑफिसर अमित द्वारा लिखी गई किताब 'बिहार डायरीज' पर आधारित है।
सात एपिसोड की इस कहानी में दिखाया जाता है कि इंजीनियर से IPS बने अमित कैसे टेक्नोलॉजी की मदद से 30 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारने वाले कथित गैंगस्टर को पकड़ पाने में कामयाब हो जाते हैं।
जानकारी
चंदन नहीं पिंटू था असली नाम
सीरीज में जिस गैंगस्टर (चंदन) को दिखाया गया है, उनका असल में नाम पिंटू महतो था।
उस समय बिहार पर अशोक महतो की गैंग का राज हुआ करता था और पिंटू इस गैंग का सबसे खतरनाक और शातिर गैंगस्टर था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंटू पर राजो सिंह सहित कई हत्याओं का आरोप लगा था।
कहा जाता है कि पिंटू पर हत्या और अपहरण के 30 से अधिक मामले दर्ज थे।
गिरोह
जानिए अशोक के बारे में
बिहार में अशोक का गिरोह सबसे कुख्यात था और पिंटू इसी गैंग के शार्प शूटर थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1998 से लेकर 2006 तक अखिलेश सिंह गिरोह और अशोक गिरोह के बीच अंतर्जातीय प्रतिद्वंद्विता थी।
दो समूहों के बीच के इस संघर्ष की वजह से बिहार के नवादा जिले में लगभग 200 लोगों की जान भी गई।
दोनों गिरोह की लड़ाई के कारण बिहार के नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिलों के लगभग 100 गांव प्रभावित हुए थे।
जानकारी
अब कहां हैं पिंटू?
रिपोर्ट्स की मानें तो साक्ष्य के अभाव की वजह से पिंटू लगभग सभी मामलों में बरी हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिंटू अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सदस्य हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में चंदन का किरदार फिल्म 'लैला मजनू' में अभिनय करने वाले अविनाश तिवारी ने निभाया है।
सीरीज
यहां देख सकते हैं 'खाकी: द बिहार चैप्टर' सीरीज
इस वेब सीरीज की स्क्रिप्ट नीरज और उमाशंकर सिंह ने लिखी है।
'खाकी: द बिहार चैप्टर' को भव धूलिया और शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है।
बिहार पर आधारित यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इस सीरीज में IPS अधिकारी के अलावा सभी पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं।
हालांकि, एक्टिविटी और बाेल-चाल से समझ बाता है कि सीरीज में लालू यादव की भूमिका में उजियार सिंह, नीतीश कुमार की भूमिका में सर्वेश कुमार हैं।