अनिल कपूर समझ लोग लेने लगे थे इस शख्स का ऑटोग्राफ, देखें 'झक्कास' का डुप्लीकेट
क्या है खबर?
दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिनका आपस में कोई संबंध नहीं होता है, लेकिन उसके बाद भी वो बिलकुल एक जैसे दिखते हैं। दोनों में इतनी ज़्यादा समानता होती है कि पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई सेलिब्रिटीज के हमशक्ल देखने को मिल चुके हैं। शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अनुष्का शर्मा के हमशक्ल दिख चुके हैं।
इन दिनों बॉलीवुड के 'झक्कास' यानी अनिल कपूर का डुप्लीकेट सुर्खियों में बना हुआ है।
डुप्लीकेट
महाराष्ट्र के रहने वाले हैं आरिफ
अनिल कपूर के डुप्लीकेट का नाम है आरिफ खान। आरिफ को देखकर पहली नजर में लोग उन्हें अनिल ही समझ लेते हैं। यहां तक की आरिफ से लोग ऑटोग्राफ भी लेने लगते हैं।
आरिफ महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आरिफ के बोलने का लहजा, चलने का तरीका, लुक्स, सब अनिल जैसा ही है।
बता दें कि आरिफ, अनिल से मिल भी चुके हैं। वह सुपर डांसर चैप्टर तीन में अपना अपीयरेंस दे चुके हैं।
बयान
मुंबई एक्टर बनने आए थे आरिफ
फिल्म कैंपेनियन के साथ आरिफ ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह मुंबई, अभिनेता बनने आए थे, अनिल का डुप्लीकेट बनने नहीं। उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं उसके लिए अनिल कपूर के आभारी और एहसानमंद हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अनिल कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट
बातचीत
लोगों ने अनिल समझ लेना शुरू कर दिया था ऑटोग्राफ
आरिफ ने बताया कि एक बार अनिल, फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वह उनसे मिलने पहुंचे। वहां पर अनिल लोगों को ऑटोग्राफ दे रहे थे। लोगों ने आरिफ को अनिल समझ लिया और ऑटोग्राफ लेने लगे।
आगे आरिफ ने बताया कि तभी अनिल ने पूछा कि ये भीड़ क्यों लगी है तो लोगों ने बताया कि आपका कोई डुप्लीकेट है जो लोगों को ऑटोग्राफ दे रहा है। इसके बाद उनकी और अनिल की मुलाकात हुई।
ट्विटर पोस्ट
आरिफ खान का इंटरव्यू
“I came to Mumbai to become an actor, not Anil Kapoor’s duplicate but I am grateful for whatever I have and I owe it to him.” In the latest episode of @FC_Hindi's #FilmyConnection, watch the story of Arif Khan, who lives as @AnilKapoor's look alike:https://t.co/OAmIOsU6k2 pic.twitter.com/2jLipVpy9a
— Film Companion (@FilmCompanion) April 7, 2019
डांस
अनिल खुद कर चुके हैं आरिफ की तारीफ
आरिफ ने यह भी बताया कि वह सुपर डांसर चैप्टर तीन में भी अपीयरेंस दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अनिल के साथ 'ए जी ओ जी' गाने पर डांस भी किया था।
उस दौरान अनिल ने आरिफ से कहा था, "मुझे नहीं लगता कि मुझसे बेहतर कोई और है, लेकिन यहां पर आप बेहतर चेहरे, बेहतर बाल, बेहतर काया और यहां तक कि बेहतर डांस मूव्स के साथ हैं।"
बॉलीवुड
इन सेलिब्रिटीज के भी हैं हमशक्ल
बता दें कि सिर्फ अनिल ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज के हमश्क्ल दिख चुके हैं।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और स्नेहा उलाल में कई समानताएं हैं। स्नेहा, ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं।
इसके अलावा जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा के भी हमशक्ल हैं।
जॉन से शक्ल मिलने वाले शख्स का नाम मुबाशिर मलिक है। मुबाशिर, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर और राइटर हैं।
प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल पाकिस्तान में मौज़ूद हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री-गायिका जाले सरहदी बिल्कुल प्रियंका की तरह दिखती हैं।