कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल दिखाई जाएंगी ये भारतीय फिल्में
क्या है खबर?
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 16 मई से होने जा रहा है, जिसको लेकर दुनियाभर के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
यह फिल्म फेस्टिवल का 76वां संस्करण है, जो 27 मई तक फ्रांस में आयोजित होगा।
हर साल की तरह इस साल भी समारोह में कई भारतीय फिल्मों को दिखाया जाएगा। इनमें अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' से लेकर 'आगरा' सहित 3 भारतीय फिल्में शामिल हैं।
आइए सभी फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
कैनेडी
अनुराग द्वारा निर्देशित 'कैनेडी' को कान्स फिल्म फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेगमेंट के लिए चुना गया है।
हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी हुआ था, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
इस फिल्म की कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी की है, जिसे मरा हुआ समझा गया था, लेकिन वह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रही है।
फिल्म में सनी लियोनी, राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
#2
आगरा
'कैनेडी' के बाद राहुल रॉय अभिनीत 'आगरा' कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाले दूसरी फिल्म बनी है। इसका चयन डायरेक्टर्स फोर्टनाइट श्रेणी के लिए हुआ है।
कानू बहल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
यह 2014 में आई 'तितली' के बाद कानू की कान्स में जाने वाली दूसरी फिल्म है।
#3
ईशानौ
मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम शर्मा की 1990 की पुरस्कार विजेता फिल्म 'इशानौ' को भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।
'इशानौ' को 19 मई को कान्स के प्रतिष्ठित कान्स क्लासिक सेक्शन में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए आधिकारिक रूप से चुना गया है।
यह इस साल फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन में जानी वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है, जिससे फिल्म के निर्माता भी काफी खुश हैं।
जानकारी
1946 में हुई थी कान्स की शुरुआत
20 सितंबर, 1946 को कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होने के बाद से हर साल इसका आयोजन किया जाता है। इस बार का फेस्टिवल भारत के लिए खास है क्योंकि भारत कान्स में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हो रहा है।
विस्तार
ये भारतीय सितारे लेंगे हिस्सा
कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कॉर्पेट पर इस बार सनी और मानुषी छिल्लर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
इनके अलावा अनुष्का शर्मा 'टाइटैनिक' फेम अभिनेत्री केट विंसलेट के साथ कान्स का हिस्सा बनेंगी, वहीं ऐश्वर्या राय के भी किसी ब्रांड का प्रतिनिधि बनकर हिस्सा लेने की खबरें हैं।
आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'अनेक' में नजर आई अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा भी फिल्म निर्माता किविनी शोहे के साथ फेस्टिवल में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।