
जन्मदिन विशेष: कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं कपिल शर्मा, जानिए कैसा रहा अब तक का सफर
क्या है खबर?
कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं।
2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के पुंज में जन्मे कपिल के आज दुनियाभर में चाहने वाले हैं, जिनके चेहरे पर वह अपनी कमाल की कॉमेडी से मुस्कान ले आते हैं।
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाले कपिल के लिए इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था।
आइए कपिल के अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
परिचय
पंजाबी कॉमेडी शो से की शुरुआत
पंजाब के एक साधारण से परिवार में जन्मे कपिल के पिता हेड कांस्टेबल थे, जिनका कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था।
पिता के बाद कपिल को पुलिस में नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने अपने सिंगर बनने के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई का रुख किया।
2005 में उन्हें पंजाबी चैनल MH1 के कॉमेडी शो 'हंसदे हंसादे रओ' में पहली बार काम करने का मौका मिला, जहां से उनके सफर की शुरुआत हुई।
विस्तार
'लाफ्टर चैलेंज' से बदली जिंदगी
कपिल ने 2007 में 'लाफ्टर चैलेंज' के सीजन 3 के लिए अमृतसर में ऑडिशन दिया था, लेकिन वह रिजेक्ट हो गए।
इसके बाद वह दिल्ली ऑडिशन देने आए और उनका सलेक्शन हो गया।
इस सीजन में कपिल ने लोगों को खूब हंसाया और वह इसके विजेता भी बने। कॉमेडियन को शो की ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये मिले थे।
कहा जाता है कि 'लाफ्टर चैलेंज' से जीती हुए प्राइज मनी से ही उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी।
विस्तार
होस्टिंग और गायकी में आजमाया हाथ
'लाफ्टर चैलेंज' के बाद कपिल 'कॉमेडी सर्कस' के 6 सीजन में दिखाई दिए।
इसके बाद वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 6 और कॉमेडी शो 'छोटे मियां' को होस्ट करते नजर आए।
कॉमेडी और होस्टिंग तो कपिल कर ही रहे थे, लेकिन वह अपना सिंगर बनने का सपना भी नहीं छोड़ना चाहते थे।
ऐसे में उन्होंने 2008 में 'उस्तादों का उस्ताद' और 2011 में सिंगिंग रियलिटी शो 'स्टार या रॉकस्टार' में हिस्सा लिया, जहां वह रनरअप रहे।
विस्तार
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने बदली जिंदगी
कपिल 2013 में अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लेकर आए। इस शो का कॉन्सेप्ट बाकी कॉमेडी शोज से अलग था और ऐसे में इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
शो में बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते थे और खूब मस्ती-मजाक होता था, लेकिन सुनील ग्रोवर और चैनल के साथ हुए मतभेदों के बाद शो बंद हो गया।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का आखिरी एपिसोड जनवरी, 2016 में आया था।
वापसी
'द कपिल शर्मा शो' से नए चैनल पर की वापसी
अप्रैल, 2016 में कपिल अपने नए शो 'द कपिल शर्मा शो' को नए चैनल पर लेकर लौटे, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। हालांकि, 2017 में उनका यह शो बंद हो गया।
2018 में उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शो के साथ वापसी की, लेकिन यह 3 एपिसोड ही चल पाया।
इसके बाद दिसंबर, 2018 में बतौर निर्माता सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन लेकर आए, जिसके अभी तक कई सीजन आ चुके हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में आए नजर
कपिल ने 2015 में बड़े पर्दे पर अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से डेब्यू किया। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
इसके बाद वह दिसंबर, 2017 में 'फिरंगी' में नजर आए, जिसका निर्देशन राजीव ढींगरा ने किया था और फिल्म के निर्माता कपिल ही थे। यह फिल्म असफल साबित हुई।
हाल ही में वह नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आए, जिसमें उनके अभिनय को सराहना मिली है।