Page Loader
कौन हैं कॉमेडियन श्याम रंगीला? जानिए कब-कब प्रधानमंत्री की नकल करके विवादों में फंसे
श्याम रंगीला पहले भी फंस चुके हैं विवादों में (तस्वीर: इंस्टा/@shyamrangeela)

कौन हैं कॉमेडियन श्याम रंगीला? जानिए कब-कब प्रधानमंत्री की नकल करके विवादों में फंसे

लेखन मेघा
Apr 17, 2023
07:26 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन श्याम रंगीला अक्सर ही किसी न किसी वजह से विवादों में घिर जाते हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं और इसी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में श्याम को जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में प्रधानमंत्री की नकल कर नीलगाय को खाना खिलाने भारी पड़ा और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का नोटिस जारी हो गया। आइए जानते हैं इससे पहले वह कब-कब विवादों में घिर चुके हैं।

परिचय

कौन हैं श्याम रंगीला?

सबसे पहले कॉमेडियन श्याम के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं। दरअसल, श्याम कॉमेडियन के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य भी हैं। वह पिछले साल मई में ही AAP में शामिल हुए थे। राजस्थान के हनुमान गढ़ के रहने वाले श्याम को बचपन से ही कॉमेडियन बनना था और वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का हिस्सा भी रहे हैं। शो में वह प्रधानमंत्री और राहुल गांधी की नकल करके ही चर्चा में आए थे।

विवाद

शो के दौरान प्रधानमंत्री की मिमिक्र न करने की मिली थी सलाह

रंगीला का अब तक का सबसे पहला विवाद उनके शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में ही हुआ था। द प्रिंट के मुताबिक, उन्होंने बताया था कि 2017 में शो के दौरान उन्हें मोदी और विपक्ष के नेता गांधी की नकल को बंद करने के लिए कहा गया था। उनकी मिमिक्री की वजह से विवाद होता था और कथित तौर पर स्टार प्लस चैनल को उनके परफॉर्मेंस को एडिट करना पड़ता था। हालांकि, इसी से उन्हें लोकप्रियता भी मिली थी।

विवाद

पेट्रोल के बढ़ते दाम पर तंज कसना पड़ा था भारी 

कॉमेडियन इसके बाद भी कई बार विरोध का सामने करते आए हैं। 2021 में वह पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाने के बाद विवादों में आए थे, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की नकल करते देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप मालिक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कॉमेडियन ने इस वीडियो के जरिए पेट्रोल के बढ़ते दामों पर तंज कसा था, जो काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

विस्तार

शो कैंसिल होने पर प्रधानमंत्री को किया था ट्वीट

श्याम को प्रधानमंत्री की मिमिक्री के चलते ही टीवी शो भी नहीं मिलते थे। एक बार अपना शो कैंसिल होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी जी मैं एक छोटा सा कॉमेडियन हूं और आपकी मिमिक्री करता हूं, लेकिन टीवी पर इसके लिए मना किया जाता क्योंकि वे आपसे डरते हैं। आप कहते हैं आपको कॉमेडी पसंद है तो फिर ऐसा क्यों है?' इस ट्वीट के बाद वह सुर्खियों में आए और AAP में शामिल हो गए थे।