Page Loader
'किसी का भाई...': दिवंगत गायक वाजिद खान ने अस्पताल में रिकॉर्ड किया था 'तेरे बिना' गाना 
वाजिद ने अस्पताल में रिकॉर्ड किया था 'तेरे बिना' गाना (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

'किसी का भाई...': दिवंगत गायक वाजिद खान ने अस्पताल में रिकॉर्ड किया था 'तेरे बिना' गाना 

Apr 20, 2023
06:16 pm

क्या है खबर?

'किसी का भाई किसी की जान' सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर समेत अब तक के रिलीज हुए सभी गानों को फैंस ने खूब प्यार दिया है, वहीं इसका नया गाना 'तेरे बिना' भी रिलीज हो चुका है। इस गाने को साजिद और वाजिद ने गाया है। इसके लिरिक्स साजिद ने लिखे है और इसे कंपोज भी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजिद ने इस गाने को अस्पताल में रिकॉर्ड किया था।

निधन 

2020 में हुआ था वाजिद का खान 

'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'तेरे बिना' बहुत खास है क्योंकि इसे साजिद और दिवंगत गायक वाजिद की जोड़ी ने मिलकर गाया था और वाजिद ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान गीत रिकॉर्ड किया था। बता दें, संगीतकार वाजिद का 2020 में 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। 'किसी का भाई...' की बात करें तो यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। फरहाद सामजी इसके निर्देशक हैं।