
फिल्म 'सवी' में सुनने को मिलेगी दिवंगत गायक केके की आवाज, जानिए कब रिलीज होगा गाना
क्या है खबर?
मशहूर भारतीय गायक रहे केके भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी गायकी के जरिए वह प्रशंसकों के दिलों पर हमेशा राज करेंगे।
अब केके के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, केके का आखिरी गाना दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' में सुनने को मिलेगा।
इस गाने का नाम 'वादा हमसे करो' है, जो कल (25 मई) रिलीज होगा। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
सवी
निर्माताओं ने जताया आभार
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें केके फिल्म के गाने को रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'वादा हमसे करो गाने के लिए धन्यवाद केके। एक राग जो अनंत भावनाओं और यादों को कैद करता है। 25 मई को रिलीज हो रहा है। केके को दिल से धन्यवाद।'
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Thank you KK for the soulful #VaadaHumseKaro. A melody that captures endless emotions and memories. Releasing on 25th May.Thank you KK for the heartfelt.#SaviTrailer out now! https://t.co/UJCtbO3lZa#Savi in cinemas 31st May, 2024.@AnilKapoor #DivyaKhossla… pic.twitter.com/NrzOpVeqwa
— T-Series (@TSeries) May 23, 2024