Page Loader
सलमान खान की 'किसी का भाई...' की एडवांस बुकिंग शुरू, कई शोज हुए फुल 
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

सलमान खान की 'किसी का भाई...' की एडवांस बुकिंग शुरू, कई शोज हुए फुल 

Apr 17, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए लगभग 4 चार बार पर्दे पर वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं। दर्शकों के बीच उनकी इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई...' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसे देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।

फिल्म

'किसी का भाई किसी की जान' का तहलका

'किसी का भाई...' की एडवांस टिकट बुकिंग भारत में आज (17 अप्रैल) से शुरू हो गई है। हालांकि, बुकिंग बहुत सीमित स्थानों पर कल शाम से शुरू हो चुकी है, जिसमें मुंबई का मशहूर सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघर गेयटी भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, केवल एक घंटे के अंदर ही फिल्म की टिकट शनिवार और रविवार के शो के लिए तेजी से बुक होने लगी। गेयटी में 'किसी का भाई...' के 4 में से 3 शो लगभग फुल हो गए हैं।