पति से अलग हो रहीं हैं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी, शेयर किया ये पोस्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड कलाकारों की जिंदगी बाहर से जितनी रंगीन दिखती है, कई बार अंदर से उतनी ही बेरंग होती है। यहां रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं।
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी की निजी जिंदगी में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, उन्होंने अपने पति साहिल सहगल से अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों ने आपसी सहमति से यह कदम उठाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं कीर्ति ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
पोस्ट
"मैं साहिल से अलग हो गई हूं, कागजों पर नहीं जीवन में"
कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैंने और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। हमने केवल कागजों में नहीं पूरी जिंदगी के लिए यह कदम उठाया है। यह फैसला लेना किसी के साथ होने के निर्णय से ज्यादा कठिन है क्योंकि जब आप साथ आते हैं तो हर कोई जश्न मनाता है।'
इस पर अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने लिखा, 'आप जानती हैं कि आप हमेशा मेरे दिल में हो।'
जिक्र
अपने इस रिश्ते पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगी कीर्ति
कीर्ति ने लिखा, 'किसी के साथ ना रहने का निर्णय लेना अपने साथ दर्द और दुख लेकर आता है। हम दोनों के लिए ही यह आसान नहीं है। यह आसान हो भी नहीं सकता, लेकिन जो चीज है वह है, उसे कौन टाल सकता है।'
उन्होंने लिखा, 'वो सभी लोग जिन्हें मेरी फिक्र है, उन्हें बता दूं कि मैं ठीक हूं और एक अच्छी जगह पर हूं। इसके बाद मैं किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।'
प्यार की शुरुआत
यहां से शुरू हुई थी कीर्ति और साहिल की लव स्टोरी
कीर्ति ने साहिल के साथ एक विज्ञापन में साथ काम किया था। यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई।
दो महीनों की डेटिंग के बाद कीर्ति ने साहिल को शादी के लिए प्रपोज किया और 2016 में उन्होंने शादी रचा ली।
कीर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हम दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया, लेकिन बात नहीं की और यूं ही पांच साल गुजर गए। फिर अचानक हम मिले, बात आगे बढ़ी और हम एक-दूजे के हो गए।"
वर्कफ्रंट
पिछली बार फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आई थीं कीर्ति
2010 में कीर्ति ने 'खिचड़ी: द मूवी' के साथ बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह 'शैतान', 'पिंक', 'इंदु सरकार', 'ब्लैकमेल', 'उरी' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
पिछली बार कीर्ति फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आई थीं। पिछले साल कीर्ति को वेब सीरिज 'क्रिमिनल जस्टिस' के लिए काफी तारीफें मिली थीं।
कीर्ति शॉर्ट फिल्म 'माया' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।