
आमिर से हुए तलाक पर पहली बार बोलीं किरण राव, बताया अपने रिश्ते का सच
क्या है खबर?
आमिर खान और किरण राव की जोड़ी बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार रही। उनके तलाक की खबर ने बॉलीवुड से लेकर उनके प्रशंसकों तक को हैरान कर दिया था।
हालांकि, अलग होने के बाद भी दोनों अपने बच्चों की खातिर अक्सर साथ दिखाई देते हैं। इन दिनों किरण और आमिर फिर चर्चा में हैं, क्याेंकि दोनों मिलकर 'लापता लेडीज' नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं।
हाल ही में किरण ने आमिर संग अपने रिश्ते पर बात की।
बयान
किरण ने खुद को बताया खुशकिस्मत
फिल्म कंपैनियन से किरण अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' पर बात कर रही थीं, जिसकी कहानी शादी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
उनसे पूछा गया कि उनकी खुद की शादी टूट चुकी है तो वह शादी पर फिल्म क्यों बना रही हैं?
इस पर उनका जवाब था, "हमने जो फिल्म बनाई है और इसमें जो समस्याएं दिखाई गई हैं, वो हमने भी महसूस की हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे किसी रिश्ते से मुझे कभी सदमा नहीं लगा।"
रिश्ता
आमिर से कायम रहेगा शानदार रिश्ता- किरण
किरण बोलीं, "ऊपरवाले की दया से मुझे मेरी जिंदगी में बहुत खूबसूरत और प्यारे रिश्ते मिले हैं। मेरे किसी रिश्ते ने मुझे कभी कोई तकलीफ नहीं पहुंचाई। मेरे पूर्व पति आमिर के साथ मेरा शानदार रिश्ता रहा, जो आगे भी ऐसा ही रहने वाला है। आज भी आमिर और उनके परिवार से मुझे समर्थन मिल रहा है। यही सब फिल्म में भी दिखाया गया है।"
उन्होंने यह भी बताया कि आमिर और उनके लिए समाज और रिश्ते बेहद जरूरी है।
परहेज
नकारात्मक बातों से दूर रहती हैं किरण
किरण ने आगे कहा कि आमिर के साथ उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी नकारात्मक बातें की जाती हैं, वह उनसे कोसों दूर रहती हैं।
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म के जरिए हमने दिखाया है कि कैसे शादी के बंधन में बंधने के बाद भी आप अपनी आजादी पा सकते हैं। आप शादी के बाद भी अपनी तलाश कर सकते हैं और वो चीज हासिल कर सकते हैं, जिसके आप हकदार हैं। मैंने खुद यह महसूस किया है।"
तलाक
कब हुआ था आमिर-किरण का तलाक?
आमिर-किरण ने 2005 में शादी की थी। 2011 में सरोगेसी के जरिए उनका बेटा हुआ था, जिसका नाम आजाद है। जुलाई, 2021 में आमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं।
उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' अगले साल 5 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
किरण ने कहा, "यह फिल्म मैं आमिर के बिना नहीं बना पाती। उन्होंने ही स्क्रिप्ट खोजी और इसे बनाने का जिम्मा उठाया। यह उनकी तरफ से बहुत बड़ा सहयोग और मेरे लिए एक बेहतरीन मौका रहा।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
किरण ने 'लापता लेडीज' के निर्देशन की कमान संभाली है। वह निर्देशक होने के साथ-साथ निर्माता और पटकथा लेखक भी हैं। उन्होंने आमिर अभिनीत फिल्म 'लगान' से बतौर सहायक निर्देशक अपना करियर शुरू किया था। आमिर की फिल्म 'धोबी घाट' की निर्माता-निर्देशक किरण ही थीं।