आमिर खान संग अपने रिश्ते पर किरण राव बोलीं- तलाक से सब खत्म नहीं हो जाता
किरण राव और आमिर खान के रास्ते भले ही काफी पहले अलग हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता आज भी बरकरार है और वे अक्सर साथ-साथ नजर आते हैं। किरण का आमिर से ही नहीं,बल्कि उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता से भी बढ़िया तालमेल है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस पर बात की और बताया कि आमिर के घरवाले और रीना उनके लिए परिवार की तरह हैं और उनकी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
"हम सब आसपास ही रहते हैं"
किरण ने कहा, "आइरा खान की शादी में मेरा परिवार भी था। हम एक परिवार हैं। हम हर सोमवार को साथ में डिनर करते हैं और एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं।" उन्होंने कहा, "हम भी उसी हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं। मेरी सास ऊपर रहती हैं। रीना बगल में रहती हैं और नुजहत (आमिर की चचेरी बहन) भी पास में रहती हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इंसान के रूप में हम वास्तव में एक-दूसरे को बेहद पसंद करते हैं।"
आमिर को किरण ने बताया अपना परिवार
किरण आगे बाेलीं, "मैं आमिर से अलग होकर भी रीना और नुजहत के साथ घूमती हूं। मेरी ननदें ऊपर रहती हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। ये ऐसे रिश्ते हैं, जिन्हें आपको तलाक होने के बाद भी खोना नहीं चाहिए। वैसे भी आमिर और मेरे बीच तलाक या हमारे रिश्ते का अंत उस कड़वाहट के साथ नहीं हुआ। हम भले ही एक जोड़े के रूप में अलग हो गए हों, लेकिन हम वास्तव में एक ही परिवार हैं।"
किरण ने दी ये सलाह
किरण यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, "मैं तो इस बात जोर देती हूं कि कभी भी रिश्ते का अंत खराब नहीं होना चाहिए, क्योंकि उस रिश्ते केा बनाए रखने में आपने अपनी जिंदगी के कई साल लगाए होते हैं।" वह बोलीं, "उस बीच सिर्फ पति-पत्नी का नहीं, बल्कि उसके परिवार के साथ भी आपके कई रिश्ते जुड़ते हैं और अगर अंत दुखद होगा तो आप पति के साथ-साथ बहुत से रिश्तों और लोगों को भी खो देते हैं।"
कब हुआ था आमिर-किरण का तलाक?
आमिर-किरण ने 2005 में शादी की थी। 2011 में सरोगेसी के जरिए उनका बेटा हुआ था, जिसका नाम आजाद है। जुलाई, 2021 में आमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं। अब दोनों फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए साथ आए हैं, जो 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। किरण कहती हैं, "यह फिल्म मैं आमिर के बिना नहीं बना पाती। उन्होंने ही स्क्रिप्ट खोजी और इसे बनाने का जिम्मा उठाया। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है।
16 साल चली आमिर की पहली शादी
आमिर ने पहली शादी रीना से की थी। कुछ समय बाद रीना ने बेटे जुनैद और बेटी आइरा को जन्म दिया। दुर्भाग्यवश शादी के 16 साल बाद आमिर-रीना का तलाक हो गया। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता कायम है।