किरण राव बोलीं- नहीं चाहती थी आमिर खान संग तलाक का बेटे आजाद को लगे सदमा
क्या है खबर?
किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं।
ऐसे में किरण प्रचार-प्रसार में जुटी हैं और फिल्म के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात कर रही हैं, जो चर्चा का विषय बन गया है।
अब हाल ही में किरण ने आमिर खान संग अपने तलाक पर बात की और कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके बेटे आजाद को सदमा लगे।
तलाक
फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान हुआ था तलाक
किरण 'लापता लेडीज' के साथ 14 साल बाद निर्देशन क्षेत्र में वापसी कर रही है, जिसका निर्माण आमिर कर रहे हैं।
इस फिल्म पर काम 2018 में शुरू हुआ था, जब आमिर और किरण रिश्ते में थे।
हालांकि, फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान दोनों अलग हो गए, लेकिन उन्होंने अपने काम को निजी जिंदगी से एकदम अलग रखा।
इसी तरह वह अपने बेटे आजाद का भी साथ में पालन-पोषण करते रहे ताकि उनके तलाक का असर बेटे पर न पड़े।
रिश्ते
"पारिवारिक और व्यावसायिक रिश्ते नहीं करना चाहते थे खराब"
DNA से बातचीत में किरण ने कहा, "हमें फिल्म की कहानी 2018 में मिली थी और 2020 में हमने इसे लिखना शुरू किया, जिसके बाद कोरोना आ गया। फिल्म उस दौरान लिखी गई जब हम दोनों तलाक ले रहे थे। लोगों के लिए यह दौर काफी उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन मैं और आमिर बेहद सहज थे।"
वह कहती हैं कि उन्हें इसका अंत ऐसा करना था, जिसमें उनके पारिवारिक, भावनात्मक या व्यावसायिक रिश्ते खराब न हो और ऐसा ही हुआ।
जानकारी
1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'लापता लेडीज' 1 मार्च को रिलीज होगी, जिसमें रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम शामिल हैं। इसमें मध्य प्रदेश के सीहर में दुल्हन की हुई अदला-बदली की कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही ग्रामीणों का जीवन भी दर्शाया जाएगा।
परेशानी
लाल सिंह चड्ढा की असफलता ने बढ़ाई परेशानी
किरण बताती हैं कि आमिर और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता का असर उन दोनों पर पड़ा था।
उनकी 'लापता लेडीज' में भी देरी 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज करने की तैयारी में जुटे रहने के चलते हुई थी, जिसके वे दोनों निर्माता थे। जब फिल्म ने खराब प्रदर्शन किया तो इसका असर सब पर पड़ा था।
अब भले ही आमिर और किरण का तलाक हो गया है, लेकिन उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है।
विस्तार
बेटे को नहीं करना चाहते परेशान
किरण का कहना है कि उन्होंने और आमिर ने तय किया था कि वे शादी के बंधन में नहीं रहना चाहते हैं।
ऐसे में उन्होंने इस पर सहज तरीके से काम किया क्योंकि वे इस बात को लेकर सचेत थे कि उनके बेटे आजाद को सार्वजनिक रूप से हो रहे इस तलाक से सदमा नहीं पहुंचना चाहिए।
किरण का कहना है कि कोरोना वायरस के दौरान तलाक होने से उन्हें मदद मिली क्योंकि वे काफी समय तक साथ रहे थे।
जानकारी
2005 में हुई थी किरण-आमिर की शादी
किरण और आमिर ने 2005 में शादी की और 2011 में सरोगेसी से उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ। 2011 में दोनों अलग हो गए। इससे पहले आमिर का 2002 में रीना दत्त से तलाक हुआ था। उनकी बेटी आइरा खान और बेटे जुनैद हैं।