
किम कार्दशियन दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग के साथ आईं नजर, कीमत जान नहीं होगा यकीन
क्या है खबर?
अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
हाल ही में किम जापान के ओसाका में हुए एक फुटबॉल मैच को अपने परिवार के साथ देखने पहुंची थीं।
यहां किम से ज्यादा उनके बैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, जिसे दुनिया का सबसे महंगा हैंडबैग बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर किम के बैग की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
विस्तार
कितनी है किम के बैग की कीमत?
किम हर्मेस हिमालय निलोटिकस क्रोकोडाइल डायमंड बिर्किन हैंडबैग के साथ नजर आई हैं, जिसकी कीमत 100,000 डॉलर (82 लाख 25 हजार) से शुरू होती है।
अब इवेंट में किम जिस हिमालय निलोटिकस बैग को लेकर पहुंची हैं, उसकी कीमत 380,000 डॉलर (लगभग 3 करोड़ 13 लाख) बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों में किम ने अपने लुक को एकदम कैज़ुअल रखा है।
वह सफेद स्किम्स बॉडीसूट, ढीले-ढाले ट्राउजर और नीले जूतों में नजर आई हैं।
विस्तार
क्या है बैग की खासियत?
इस हर्मेस हिमालय निलोटिकस क्रोकोडाइल डायमंड बिर्किन हैंडबैग को निलोटिकस मगरमच्छ की खाल से बनाया जाता है।
साथ ही इसे हीरों से सजाया जाता है, जिस वजह से यह बैग बेहद ही सीमित मात्रा में उपलब्ध होता है।
यही कारण है कि इस बैग की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।
ज्ञात हो कि यह बैग नीलामी के दौरान चौंका देने वाली कीमत हासिल करने के लिए जाना जाता है, जिसकी बाद में बिक्री भी रिकॉर्ड तोड़ देती है।
विस्तार
इन सितारों के पास भी हैं ऐसे बैग
किम इस तरह से बैग का इस्तेमाल करने वाली एकमात्र सेलिब्रिटी नहीं हैं।
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के पास भी इसी तरह का हर्मेस हैंडबैग बैग है, वहीं विक्टोरिया बेकहम को भी मगरमच्छ की खाल से बने बैग के साथ देखा गया है।
इसके अलावा किम की मां क्रिस जेनर और बहन काइली जेनर भी सूची में शामिल हैं।
इन बैग का आकर्षण इनकी भारी-भरकम कीमत ही नहीं, बल्कि इनकी दुर्लभता भी है, जो इसे एक फैशन स्टेटमेंट बनाता है।
विस्तार
क्या करती हैं किम?
किम एक बिजनेसवुमन, मॉडल और अभिनेत्री हैं।
वह 2021 तक चले 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन' की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।
इस रियलिटी टीवी शो की सफलता के बाद इसकी स्पिन-ऑफ सीरीज 'कर्टनी और किम टेक न्यूयॉर्क' (2011-2012), 'कर्टनी और किम टेक मियामी' (2009-2013) आई थी।
अब वह 2022 से शुरू हुए 'द कार्दशियन' में नजर आ रही हैं। ये सभी शो ऐसे हैं, जिसमें उनके पूरे परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाया जाता है।