
डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीदे लक्ष्य लालवानी की फिल्म 'किल' के OTT राइट्स
क्या है खबर?
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'किल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है, वहीं लक्ष्य लालवानी ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
अब 'किल' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्तवर्पूण जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट
जबरदस्त एक्शन से भरपूर है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार ने 'किल' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर के मध्य तक होगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
लक्ष्य के अलाव डांसिंग स्टार राघव जुयाल भी 'किल' का अहम हिस्सा हैं।
फिल्म में लक्ष्य खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं, वहीं राघव फिल्म में विलेन बने हैं।
किल
तान्या मानिकतला भी हैं फिल्म का हिस्सा
'किल' में लक्ष्य की जोड़ी तान्या मानिकतला के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। तान्या ने भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
आशीष विद्यार्थी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'किल' पहले दिन टिकट खिड़की पर 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
हालांकि, यह रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।