
किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' अगले साल 24 फरवरी को होगी रिलीज
क्या है खबर?
किच्चा सुदीप दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार हैं। साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है।
यही वजह है कि हिन्दी पट्टी के दर्शक भी उनकी फिल्मों की राह देखते रहते हैं। काफी समय से वह अपनी पैन इंडिया फिल्म 'विक्रांत रोणा' को लेकर सुर्खियों में हैं।
अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 24 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
एक्टर सुदीप ने सोशल मीडिया पर शेयर की रिलीज डेट
एक्टर सुदीप ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, '24 फरवरी, 2022 को दुनिया को एक नया हीरो 'विक्रांत रोणा' मिलेगा।'
उन्होंने फिल्म का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसका म्यूजिक दर्शकों को एक अलग रोमांच पर लेकर जाता है। इस अनाउंसमेंट वीडियो में सुदीप का लुक हॉलीवुड के किसी कलाकार की तरह उभरकर सामने आया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनाउंसमेंट वीडियो
The World Gets A New Hero On Feb 24, 2022 #VikrantRonaOnFeb24 @anupsbhandari @JackManjunath @Asli_Jacqueline @nirupbhandari @AJANEESHB @neethaofficial @shaliniartss @Alankar_Pandian @Kichchacreatiin @ZeeStudios_ @TSeries @LahariMusic @VikrantRona #VikrantRona pic.twitter.com/V2hER6qFeb
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) December 7, 2021
उम्मीदें
क्यों बढ़ी हैं सुदीप से दर्शकों की उम्मीदें?
सुदीप की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'कोटिगोब्बा 3' को प्रशंसकों और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कर्नाटक के सिनेमाघरों में दर्शकों ने इस फिल्म का खूब लुत्फ उठाया है।
यह फिल्म कोरोना की दूसरी लहर के बाद कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इससे पहले सुदीप को 2019 में सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया था। यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी। इस लिहाज से उनसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
भूमिका
एक शिकारी की भूमिका में दिखेंगे सुदीप
'विक्रांत रोणा' को 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण रिलीज टल गई।
फिल्म को 3D में तमिल और तेलुगू जैसी कई भाषाओं में भी रिलीज किया जाना था। यह बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सुदीप एक शिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। अब फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिन्दी में रिलीज होगी।
कलाकार
जैकलीन फर्नांडिस भी होंगी फिल्म का हिस्सा
यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इस थ्रिलर फिल्म में निरुप भंडारी, नीता अशोक, रविशंकर गौड़ा, मधुसूदन राव, वासुकी वैभव और जैकलीन फर्नांडिस जैसे दिग्गज कलाकार अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे।
सुदीप ने मार्च, 2020 में हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, इस फिल्म का नाम पहले 'फैंटम' था, जिसे निर्माताओं ने बदलकर 'विक्रांत रोणा' करने का फैसला किया।
अब देखना है कि पैन इंडिया लेवल पर बनी यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
क्लैश
'विक्रांत रोणा' का इन फिल्मों से होगा क्लैश
आजकल फिल्मों की रिलीज में क्लैश होना आम बात हो गया है। आए दिन कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपस में टक्कर लेती हैं।
इस फिल्म की भिड़ंत रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से होनी वाली है। 'जयेशभाई जोरदार' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 18 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से भी सुदीप की फिल्म का जबरदस्त क्लैश होगा।