किच्चा सुदीप ने फिल्म निर्माता के खिलाफ दायर किया 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर किच्चा सुदीप बीते दिनों फिल्म निर्माता एमएन कुमार के धोखाधड़ी करने के आरोप के चलते सुर्खियों में आ गए थे। निर्माता ने दावा किया था कि अभिनेता करोड़ों रुपये मेहनताना लेने के बाद उनकी फिल्म करने के राजी हुए थे, लेकिन अभी तक उन्हें तारीखें नहीं दी हैं। अब अभिनेता ने अपने खिलाफ सार्वजनिक टिप्पणी करने के लिए निर्माता कुमार और एमएन सुरेश को कानूनी नोटिस भेजकर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
बिना शर्त माफी और 10 करोड़ देने की मांग
बेंगलुरु टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुदीप ने उन पर मेहनताना लेकर फिल्म न करने और धोखाधड़ी के आरोप लगाने के चलते निर्माता कुमार और सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अभिनेता ने अपने खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए बिना शर्त माफी और 10 करोड़ रुपये देने की मांग की है। दूसरी ओर फिल्म निर्माता इस मुद्दे को दक्षिण भारतीय फिल्म चैंबर में ले गए हैं, जहां अभिनेता के खिलाफ शिकायत दी गई है।
क्या था मामला?
दरअसल, फिल्म निर्माता ने अभिनेता पर एक फिल्म के लिए 9 करोड़ से ज्यादा रुपये लेने के बाद भी उसे नहीं करने का आरोप लगाया था। निर्माता ने कहा था कि दोनों 8 साल पहले एक फिल्म बनाने के लिए साथ आए थे, लेकिन सुदीप अभी तक उन्हें तारीखें देने में विफल रहे हैं। अभिनेता ने निर्माता से 'कोटिगोब्बा 3' और 'पैलवान' करने के बाद उनकी फिल्म करने की बात कही थी, लेकिन वह 'विक्रांत रोणा' की शूटिंग करने लगे।
निर्माता का फोन नहीं उठा रहे थे अभिनेता
कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार सुदीप तक पहुंचने की कोशिश की और फोन किया, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिला। इतना ही नहीं निर्माता ने निर्देशक नंद किशोर को भी फिल्म के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया था और फिल्म का नाम 'मुत्तत्ती सत्यराजू' फिल्म चैंबर में पंजीकृत भी कराया था, लेकिन कोई बात नहीं बनी। निर्माता ने उनकी मांगे न माने जाने पर अभिनेता के घर और शूटिंग की जगह पर धरने की चेतावनी दी थी।
साथ काम कर चुके हैं सुदीप और कुमार
सुदीप और कुमार कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। कुमार 'रंगा' (एसएसएलसी), 'माणिक्य', 'मुकुंद मुरारी' और 'काशी फ्रॉम विलेज' जैसी सुदीप की फिल्मों के निर्माता थे। इसके अलावा उन्होंने 'स्वाति मुथु', 'माई ऑटोग्राफ' का वितरण भी किया था।
इस फिल्म में नजर आएंगे सुदीप
सुदीप निर्देशक विजय कार्तिकेय के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर चुके हैं, जिसे 'किच्चा 46' के नाम से बुलाया जा रहा है। कलाईपुली एस थानु द्वारा निर्मित इस अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर जारी हो चुका है, जिसमें अभिनेता की छोटी सी झलक देखने को मिली थी। बता दें कि अभिनेता बीते साल दक्षिण बनाम हिंदी को लेकर दिए गए अपने बयान के चलते विवादों में आ गए थे और उनकी अजय देवगन से बहस हो गई थी।