सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बनेंगे माता-पिता, लिखा- सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही थीं। बताया जा रहा था कि कियारा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन न तो कियारा और ना ही उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस खबर पर अपनी मोहर लगाई थी।
अब आखिरकार खुद सिद्धार्थ और कियारा ने माता-पिता बनने की खबर सार्वजनिक कर दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
घोषणा
सिद्धार्थ और कियारा ने 2023 में रचाई थी शादी
सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों बच्चे के मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है।' इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारे और प्रशंसक उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के नामी होटलों में से एक सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी।
अब शादी के 2 साल बाद दोनों माता-पिता बनने वाले हैं।
मुलाकात
'शेरशाह' के सेट पर नहीं, यहां हुई थी पहली मुलाकात
सिद्धार्थ-कियारा को पहली बार फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था और बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी दोस्ती भी इसी फिल्म के सेट पर हुई, लेकिन यह सच नहीं है।
सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी के दौरान 2018 में हुई थी। इस पार्टी का न्योता सिद्धार्थ को भी दिया गया था।
उसी दिन दोनों के बीच पहली बार बातचीत हुई थी। खुद कियारा ने इस राज से पर्दा हटाया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kiara and Sidharth are expecting their first baby OMG😭🩷#KiaraAdvani #SidharthMalhotra pic.twitter.com/Yz15feo9Qu
— Casper🍓 (@chocococomoo) February 28, 2025