
कियारा आडवाणी के स्टाइलिश बैग ने खींचा सबका ध्यान, कीमत 2.1 लाख रुपये
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसमें कियारा एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
सोमवार को निर्माताओं ने 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें कार्तिक और कियारा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
'सत्यप्रेम की कथा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा के हाथ में नियोन रंग का स्टाइलिश बैग देखने को मिला, जिसने हर शख्स का ध्यान खींचा।
बैग
बैग की कीमत 2.1 लाख रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा के इस बैग की कीमत 2.1 लाख रुपये है।
'सत्यप्रेम की कथा' की बात करें तो यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है।
'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं।