
कियारा ने अपने कलीरों से सिद्धार्थ के दिवंगत पालतू कुत्ते को दी श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीर
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए।
जहां कियारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना, वहीं उन्होंने पन्ना और हीरे की ज्वेलेरी को अपने इस खास दिन के लिए चुना था।
अब कियारा का ब्राइडल लुक और उनकी ज्वेलरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन जिस चीज ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा वो हैं कियारा के कलीरे।
कियारा
कियारा के लहंगे में दिखी रोम की झलक
दरअसल, अपने इन कलीरों के जरिए कियारा ने सिद्धार्थ के दिवंगत पालतू कुत्ते ऑस्कर को श्रद्धांजलि दी है, जिसका पिछले साल निधन हो गया था।
कियारा के इन कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है, जिन्होंने इससे पहले अथिया शेट्टी समेत कई अभिनेत्रियों के कलीरे डिजाइन किए।
बता दें, सिद्धार्थ और कियारा दोनों का पसंदीदा डेस्टिनेशन रोम है और इसे भी कलीरे में शामिल किया गया।
कियारा के लहंगे में भी रोम की झलक दिखी थी।