Page Loader
'भूल भुलैया 3' में कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर, कार्तिक आर्यन ने की पुष्टि 
'भूल भुलैया 3' में कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

'भूल भुलैया 3' में कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर, कार्तिक आर्यन ने की पुष्टि 

Oct 15, 2024
02:55 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'भूल भुलैया ' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म का दमदार ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कार्तिक इन दिनों 'भूल भुलैया 3' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने गलती से बताया कि 'भूल भुलैया 3' में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

बयान 

'भूल भुलैया 2' में नजर आई थीं कियारा 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, "जब हम कियारा के साथ शूटिंग कर थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने हंसते हुए माफी मांगी और कहा, "ओह सॉरी, जब हम विद्या जी के साथ शूटिंग कर रहे थे। यह लाइव तो नहीं है।" इसके बाद कार्तिक ने अपनी बात बदल दी। बता दें कि कियारा फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ नजर आई थीं। दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।

भूल भुलैया 3

1 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 

'भूल भुलैया 3' इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होगा। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'भूल भुलैया 3' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।