कियारा आडवाणी के इस बैग पर टिकीं सबकी नजरें, कीमत 2 लाख रुपये से भी अधिक
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।
दरअसल, अभिनेत्री को हाल ही में मुंबई के हवाई अड्डे पर पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था।
इस दौरान कियारा के सफेद रंग के शानदार बैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
फ्री प्रेस जनर्ल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा के इस बैग की कीमत लगभग 2.42 लाख रुपये है।
आगामी फिल्में
ये हैं कियारा की आगामी फिल्में
कियारा को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
मौजूदा वक्त में कियारा अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ी साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ बनी है।
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर शनमुघम द्वारा किया जा रहा है।
इसके अलावा कियारा ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' का हिस्सा हैं।