Page Loader
भाई-बहन दिवस: कियारा आडवाणी भाई मिशाल पर प्यार लुटाती आईं नजर, देखिए अनदेखी तस्वीरें
कियारा आडवाणी भाई मिशाल के साथ साझा की तस्वीरें (तस्वीर: इंस्टा/@kiaraaliaadvani)

भाई-बहन दिवस: कियारा आडवाणी भाई मिशाल पर प्यार लुटाती आईं नजर, देखिए अनदेखी तस्वीरें

Apr 10, 2023
04:04 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी इसी साल 7 फरवरी को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी के बंधन में बंधी हैं। यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही, वहीं उनकी शादी का रिसेप्शन भी खूब चर्चा में रहा। अब कियारा ने 'सिब्लिंग्स डे' (भाई-बहन दिवस) के खास मौके पर अपनी शादी की भाई मिशाल आडवाणी संग एक अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने भाई पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

कियारा

आएंगी कियारा ने दी 'सिबलिंग डे' की शुभकामनाएं

कियारा ने इसके कैप्शन में लिखा, 'सिबलिंग डे मुबारक हो।' पेशेवर जिंदगी की बात करें तो कियारा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वह अभिनेता राम चरण के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। कियारा को पिछली बार 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर