कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना बेहद महंगा नेकलेस, करोड़ों में है कीमत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई थी, जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल जीत लिया।
दरअसल, कियारा कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गुलाबी और काले रंग का गाउन पहनकर पहुंची थीं।
इस दौरान कियारा के बेशकीमती नेकलेस ने सबका ध्यान खींच लिया।
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा के इस हार की कीमत 30 करोड़ रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kiara Advani pic.twitter.com/IwmrHw1KY1
— Kaamam Man 😈 (@KaamamMan) May 19, 2024
कियारा
इन फिल्मों में धमाल मचाएंगी कियारा
कियारा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही साउथ अभिनेता राम चरण के साथ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी राम के साथ बनी है।
इसके अलावा कियारा के पास ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है।
अभिनेत्री फरहान अख्तर नके निर्देशन में बनने जा रही 'डॉन 3' में भी अभिनय करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।