Page Loader
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुईं कियारा आडवाणी, इतना महंगा बैग लिए दिखीं
बेहद महंगा बैग लिए दिखीं कियारा आडवाणी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुईं कियारा आडवाणी, इतना महंगा बैग लिए दिखीं

May 16, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी सिनेमा की दुनिया के सबसे बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है। इस दौरान किराया के हल्के पीले रंग के बैग ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

कियारा

इन फिल्मों में धमाल मचाएंगी कियारा 

कियारा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही साउथ अभिनेता राम चरण के साथ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी राम के साथ बनी है। इसके अलावा कियारा के पास ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है। अभिनेत्री फरहान अख्तर नके निर्देशन में बनने जा रही 'डॉन 3' में भी अभिनय करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।