
कियारा आडवाणी ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, अभिनेत्री के पास हैं ये गाड़ियां
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है क्योंकि अभिनेत्री ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
कियारा ने जो कार खरीदी है, उसका नाम मर्सिडीज-मेबैक S580 है। इस गाड़ी की कीमत लगभग 2.70 करोड़ रुपये है।
कियारा को हाल ही में अपनी नई कार के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
कियारा
कियारा का कार कलेक्शन
वैसे तो कियारा के पास पहले से ही कई शानदार कारें हैं, लेकिन अब उनके कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है।
कियारा के पास ऑडी A8L है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था। इस गाड़ी की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा कियारा के पास मर्सिडीज-बेंज E220D (71.79 लाख रुपये) और BMW X5 (77.90 लाख रुपये) और BMW 530D (74.50 लाख रुपये) शामिल हैं।
कियारा की कुल संपत्ति करीब 32 करोड़ रुपये है।