'नादानियां' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह कुछ समय से अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में इब्राहिम की जोड़ी जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है। 'आर्चीज' और 'लवयापा' के बाद यह उनके करियर की तीसरी फिल्म है।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। अब आखिरकार 'नादानियां' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
नदानियां
निर्माताओं ने साझा किया वीडियो
'नादानियां' का प्रीमियर 7 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'कुछ कुछ होता है ऐसी नादानियां देख कर।' शाउना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है।
फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के का किरदार निभाया है, वहीं खुशी इसमें दिल्ली की हिम्मती लड़की पिया की भूमिका में होंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kuch Kuch Hota Hai aisi Nadaaniyan dekh kar 🥰💕
— Netflix India (@NetflixIndia) February 20, 2025
Watch Nadaaniyan, out 7 March, only on Netflix!#NadaaniyanOnNetflix pic.twitter.com/piwn818AFx