
सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, समाने आए संभावित आंकड़े
क्या है खबर?
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी 'खिचड़ी' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।
कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
अब 'खिचड़ी' की दूसरी किस्त 'खिचड़ी 2' आज (17 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
आइए जानते हैं 'खिचड़ी' पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।
बॉक्स ऑफिस
महज 50 लाख रुपये कमा पाएगी 'खिचड़ी 2'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'खिचड़ी 2' अपनी रिलीज के पहले दिन 50 लाख रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
बता दें, 'खिचड़ी 2' रिलीज के तुरंत बाद मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
खिड़की 2
इन फिल्मों से हो रहा है 'खिचड़ी 2' का सामना
'खिचड़ी 2' में सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इसका निर्माण जमनादास मजेठिया ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी आतिश कपाड़िया ने लिखी है।
टिकट खिड़की पर 'खिचड़ी 2' का सीधा सामना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और सलमान खान की 'टाइगर 3' से हो रहा है।
ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।