'इमरजेंसी' पर रोक लगाने के लिए सिनेमाघर में घुसे खालिस्तान समर्थक, जमकर की नारेबाजी
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकाें को पसंद आ रही है।
फिल्म में कंगना की भी जमकर तारीफ हो रही है। एक ओर जहां लोग कंगना के अभिनय, लेखन और निर्देशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी तेज है।
हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विरोध
फिल्म रोकने के लिए सिनेमाघर में दाखिल हुए खालिस्तानी
'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग सोमवार को लंदन के एक सिनेमा हॉल में चल रही थी, लेकिन अचानक खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने सिनेमा हॉल के अंदर धावा बोल दिया और फिल्म रोकने की मांग की, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
इस विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें खालिस्तानी सिनेमा हॉल के अंदर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कंगना की इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।
वीडियो
भारत के खिलाफ भी कहे अपशब्द
फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। सिनेमाघर के अंदर प्रदर्शनकारियों को फिल्म देख रहे दर्शकों से झड़प करते हुए भी देखा गया।
उन्होंने कहा कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है और इसे बदनाम करने की कोशिश की गई है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानी चरमपंथियों ने भारत के खिलाफ भी अपशब्द कहे। वहां मौजूद लोगों के विरोध करने के बाद वो वहां से भागे।
कार्रवाई
ब्रिटेन सरकार और प्रशासन पर उठ रहे सवाल
प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की और सिनेमाघर में तनावपूर्ण माहौल बनाया। बावजूद इसके ब्रिटिश पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे ब्रिटेन सरकार और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि, पंजाब में भी इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधम कमेटी ने फिल्म पर सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
इसकी कहानी इमरजेंसी के दौर की है और इसमें इंदिरा गांधी की पूरी कहानी दिखाई गई है। कैसे उन्होंने इमरजेंसी लगाई, देश में क्या हालात बने, कैसे फिर वो सत्ता से बाहर हुईं, इमरजेंसी में उनके बेटे संजय गांधी का क्या रोल था, किस तरह से और किस हालात में इंदिरा गांधी की हत्या हुई, इमरजेंसी की कहानी को इस पूरी फिल्म में समेटने की कोशिश की गई है।
इस फिल्म की कहानी भी कंगना ने खुद ही लिखी है।
जानकारी
फिल्म से जुड़े हैं ये कलाकार
बात करें 'इमरजेंसी' में काम करने वाले कलाकारों की तो इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में दिखे हैं। फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना ने ही किया है।