प्रभास की फिल्म 'सालार' में नजर आ सकते हैं 'KGF' अभिनेता यश- रिपोर्ट
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'सालार' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। अब फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सालार' में 'KGF' अभिनेता यश नजर आ सकते हैं। इसमें वह कैमियो निभाएंगे। कहा जा रहा है कि यश जल्द अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। निर्माता लगातार यश से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इस दिन रिलीज होगी 'सालार'
'सालार' में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। खबर है कि 'सालार' में प्रभास डबल रोल करते दिखेंगे। 'KGF चैप्टर 1' और 'KGF चैप्टर 2' जैसी धमाकेदार फिल्म देने वाले फिल्ममेकर प्रशांत नील इसका निर्देशन कर रहे हैं, जबकि 'सालार' के निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसे हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।