'कॉफी विद करण' में जाह्नवी कपूर ने की डेटिंग की पुष्टि, कही ये प्रमुख बातें
क्या है खबर?
'कॉफी विद करण' में इस हफ्ते जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की जोड़ी नजर आई। दोनों बहनें पर्दे पर पहली बार एक साथ नजर आई हैं।
करण जौहर के साथ बातचीत में दोनों ने खूब मस्ती की और एक-दूसरे की खिंचाई की। दोनों ने अपने रिश्तों, करियर, प्यार और मां श्रीदेवी के निधन के बारे में भी बात की।
इस एपिसोड ने दोनों ने जमकर ठहाके लगाए तो कई बार उनकी आंखें नम हुईं। जानिए, इस एपिसोड की प्रमुख बातें।
#1
जाह्नवी ने की शिखर पहाड़िया से रिश्ते की पुष्टि
जाह्नवी काफी समय से शिखर पहाड़िया से डेटिंग को लेकर सुर्खियों में थीं। शो में उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी।
उन्होंने कहा, "वह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि खुशी और पापा (बोनी कपूर) के लिए भी रहते हैं। वह शुरू से एक दोस्त की तरह रहे हैं। उन्होंने कभी यह महसूस नहीं कराया कि वो कुछ चाहते हैं। वह बहुत ही निस्वार्थ तरीके से हमारे साथ हैं। मैंने ज्यादातर पुरुषों को ऐसा नहीं देखा है।"
#2
खुशी ने किया वेदांग रैना संग डेटिंग का खंडन
खुशी ने हाल ही में 'द आर्चीज' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है। इस फिल्म के बाद वह अपने को-स्टार वेदांग रैना के साथ कई बार नजर आईं।
खबरें आईं कि दोनों डेट कर रहे हैं। अब खुशी ने यह तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि यह सच नहीं है।
इससे पहले वेदांग भी इन बातों से इनकार कर चुके हैं।
#3
श्रीदेवी की मौत पर खुशी बनीं जाह्ववी की हिम्मत
जाह्नवी ने श्रीदेवी के निधन की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि जब उन्हें फोन आया, तो खुशी के कमरे से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। खबर सुनकर वह भी चीख पड़ीं और रोते हुए खुशी के कमरे में भागीं।
खुशी के बारे में उन्होंने कहा, "उसने जैसे ही मुझे देखा, वह शांत हो गई। वह मेरे पास बैठ गई और मुझे हिम्मत देने लगी। उसके बाद मैंने उसे कभी रोते नहीं देखा।"
#4
मुझे कुछ समय बाद धक्का लगा था- खुशी
खुशी ने बताया कि उन्हें लगा लगा था कि बाकी लोगों के लिए उन्हें खुद को संभालना होगा। उन्हें लगता है कि सब लोगों में वह सबसे ज्यादा मजबूत हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे ये स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगा था। मुझे कुछ समय बाद इसका धक्का लगा था, लेकिन मेरे साथ जाह्नवी और पापा थे। इन लोगों ने मेरी मदद की।"
खुशी ने बताया अर्जुन कपूर और अंशुला ने भी परिवार को संभालने में मदद की।
#5
'देवरा' से बदल गया सबकुछ
जाह्नवी जूनियर एनटीआर की 'तेलुगु' फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगी।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म के सेट पर पहुंच कर उन्हें महसूस हुआ कि अब तक उन्होंने जो किया है, वो तैयारी मात्र थी।
उन्होंने कहा, "जब मैं सेट पर आई, तब मुझे लगा कि ये मैं हूं। अब तक के सारे ज्ञान और अनुभव ने मुझे इस पल के लिए तैयार किया है। अब खुद को लेकर मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।"