केतन आनंद लाएंगे देव आनंद की 100वीं जयंती पर 6 एपिसोड की विशेष सीरीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की 26 सितंबर को 100वीं जयंती पर उनके भतीजे और फिल्म निर्माता केतन आनंद 6 एपिसोड की वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं। हाल ही में केतन ने इस सीरीज के बारे में खुलासा किया है।
इसके साथ ही उन्होंने 1964 में आई 'हकीकत' के सीक्वल को बनाने की योजना का भी बताई है, जिसे उनके पिता चेतन आनंद ने निर्देशित किया था और इसमें धर्मेंद्र, बलराज साहनी और संजय खान नजर आए थे।
बयान
ऐसा आया केतन को सीरीज बनाने का विचार
हाल ही में ईटाइम्स से खास बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता केतन ने कहा, "2 साल पहले मुझे अली पीटर जॉन ने अभिनेता की 98वीं जयंती पर एक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया था। जब मैं वहां गया तो हैरान हो गया।"
उन्होंने कहा, "वहां लोगों ने एक क्लब बनाया था, जिसमें कोई वकील, बैंकर, शिक्षक और गायक था। उन्हें देखकर मुझे लगा कि अभिनेता ने इतने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। तब हमने यह फैसला लिया।"
बयान
शेखर कपूर और पूरब कोहली आए साथ
केतन ने कहा, "इसमें अभिनेता के छह दशकों के करियर के बारे में विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत होगी। हम हर दशक को वर्चुअली रीक्रिएट करेंगे। हमारे पास नए लोग होंगे, जो उनके गानों को बजाएंगे क्योंकि गानों के बिना देव आनंद नहीं हो सकते।"
उन्होंने कहा, "यह मेरी भावनात्मक श्रद्धांजलि है और मेरा परिवार भी साथ है। शेखर कपूर, मेरे दोस्त कबीर बेदी और मेरा भतीजा पूरब कोहली भी इसके लिए मेरे साथ आ गए हैं।"
बयान
अपनी रोमांटिक छवि के विपरीत नहीं जाते थे देव साहब- केतन
केतन ने कहा, "मैं उन सभी लोगों को बुलाऊंगा, जिन्होंने देव साहब के साथ काम किया है और उनसे बातचीत करेंगे। इसकी थीम 'जमाना बदल गया गया लेकिन देव आनंद चलता गया, जिंदगी का साथ निभाता चला गया' होगी।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने 6 दशकों में अपनी रोमांटिक छवि को बनाए रखा था। उन्होंने अपनी आत्मकथा का नाम भी रोमांसिंग विद लाइफ रखा था। उन्होंने प्रकाश मेहरा की जंजीर को यह कहते हुए मना किया कि उनकी छवि ऐसी नहीं है।"
बयान
देव साहब के बेटे भी होंगे सीरीज का हिस्सा
केतन ने यह भी साफ किया कि अभिनेता के बेटे सुनील आनंद भी आखिरी एपिसोड में अपने पिता के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, "हम उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। सीरीज के बाद मैं हकीकत 2 की घोषणा करूंगा। फिर द मैजिक मंत्रा नामक एक व्यक्तिगत फिल्म बनाऊंगा, जिसमें मेरा हीरो 9 साल का है। मैं अब खुद को उनकी जगह पर पेश कर रहा हूं। मैं कहता हूं मैं भी प्रेम पुजारी हूं।"
बयान
ये सितारे हो सकते हैं शामिल
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के बारे में कई बातें कही थीं। ऐसे में केतन से सवाल किया गया कि क्या वह भी इस सीरीज का हिस्सा होंगी?
उन्होंने कहा, "हम शूटिंग शुरू करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ बताएंगे। मुझे बाबुशा (जीनत) का साथ मिल जाएग। मैं रजनीकांत, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ से बात करूंगा। मैं चाहता हूं कि निर्देशक, लेखक और उनके प्रशंसक भी उनके बारे में बात करें।"