
अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' ही नहीं, अप्रैल में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में
क्या है खबर?
मार्च का महीना मनोरंजन के लिहाज से अच्छा रहा। सलमान खान की 'सिकंदर' समेत कई शानदार फिल्में दर्शकों के बीच आईं।
अप्रैल में भी मनोरंजन का धमाका होने वाला है। इस महीने 6 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
जहां अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं, वहीं इमरान हाशमी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं।
आइए जानें अप्रैल में कौन-कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर आएंगी।
#1
'जाट'
जब से सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म में सनी का सामना 6 खलनायकों से होने वाला है, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं। गोपिचंद मालिनेनी फिल्म के निर्देशक हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
#2
'अकाल'
अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अकाल' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करण जौहर बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में निमरत खैरा भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं।
'अकाल' भी 'जाट' के साथ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ पंजाबी भाषा में देख पाएंगे।
#3
'फुले'
आने वाले समय में प्रतीक गांधी एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। इन्हीं में से एक 'फुले' है।
इसमें प्रतीक की जोड़ी राजकुमार राव की पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ बनी है। अनंत नारायण महादेवन इसके निर्देशक हैं।
'फुले' की कहानी महात्मा ज्योतिराव फुले की जिंदगी पर आधारित है। वह एक महान समाज सुधारक, लेखक, क्रांतिकारी और दार्शनिक थे।
'फुले' ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती पर यानी 11 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#4
'केसरी: चैप्टर 2'
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
अक्षय के साथ इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
#5
'द भूतनी'
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म में मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव को सौंपी गई है।
'द भूतनी' में श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी भी नजर आएंगी। फिल्म में सनी सिंह उनके जोड़ीदार होंगे।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
#6
'ग्राउंड जीरो'
इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है, वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के निर्माता हैं।
इमरान के साथ इस फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
'ग्राउंड जीरो' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।