शाहरुख खान-अजय देवगन को नोटिस, 5 रुपये के पान मसाले के दाने-दाने में केसर कैसे?
क्या है खबर?
शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ समय से पान मसाला ब्रांड 'विमल' के एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें यह विज्ञापन करना महंगा पड़ गया है।
जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद आयोग ने तीनों सितारों को नोटिस जारी किया है।
शिकायतकर्ता ने केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए 'विमल पान मसाला' का प्रचार करने का आरोप लगाया है।
आदेश
19 मार्च को पेश होने का आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, जयपुर-II ने शाहरुख, अजय और टाइगर के साथ-साथ जेबी इंडस्ट्रीज (गुटखा ब्रांड के निर्माता) के चेयरमैन को नोटिस जारी कर पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए 19 मार्च को पेश होने को कहा है।
विज्ञापन में दावा किया गया है कि पान मसाला के प्रत्येक दाने में 'केसर' होता है। विज्ञापन की टैग लाइन कहती है, "दाने दाने में है केसर का दम"।
शिकायत
विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग
शाहरुख, अजय और टाइगर के खिलाफ जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
शिकायत में अभिनेताओं पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
आरोप
विज्ञापन से लोगों को गुमराह कर रहे कलाकार
आरोप लगाया गया है कि पान मसाला का यह विज्ञापन भ्रामक है। ऐसे विज्ञापन का प्रचार कर सितारे लोगों को धोखा दे रहे हैं।
विज्ञापन में दावा किया जाता है कि पान मसाले के दाने-दाने में केसर है, जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।
फायदा
निर्माता मुनाफा कमाने के लिए कर रहे भ्रामक विज्ञापन
आरोप है कि यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पान मसाला व तंबाकू पाउच का यह कॉम्बो खरीदें और इसके निर्माता को मुनाफा हो।
शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता इस पान मसाले के हर दाने में केसर की मौजूदगी दिखाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं।
बता दें कि इस विज्ञापन में शाहरुख और अजय के साथ पहले अक्षय कुमार भी नजर आते थे, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने इससे किनारा कर लिया।