मोहनलाल की हाथी दांत रखने के मामले में बढ़ीं मुश्किलें, केरल हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहनलाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केरल हाईकोर्ट ने अवैध हाथी दांत रखने के मामले को वापस लेने की राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में मोहनलाल को इस मामले से बरी करने की मांग की गई थी, लेकिन अब अभिनेता को अदालत के समक्ष पेश होकर मुकदमे का सामना करने का आदेश दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
3 नवंबर को अदालत में पेश होंगे अभिनेता
केरल हाईकोर्ट ने मोहनलाल और अन्य आरोपियों को केरल के एर्नाकुलम जिले के पेरुंबवूर में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश है। आदेश के अनुसार, अदालत ने मामले को वापस लेने की सरकार की याचिका पर दोबारा सुनवाई कर तर्क दिया कि मामला सार्वजनिक हित का नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की यह दलील स्वीकार की कि सरकार केवल किसी व्यक्ति की ओर से फैसला नहीं ले सकती।
आयकर विभाग को छापेमारी में मिले थे 4 हाथी दांत
2011 में आयकर विभाग की छापेमारी में मोहनलाल के कोच्चि स्थित घर से 4 हाथी दांत जब्त हुए थे। अभिनेता के खिलाफ वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला को वन विभाग को सौंप दिया गया और 2019 में वन विभाग में अभिनेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इस दौरान अभिनेता पर आरोप लगा था कि उन्होंने बिना किसी जांच के मामले को दबाने के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल किया था।
अभिनेता ने कही थी हाथी दांत खरीदने की बात
इस मामले में पहले राज्य सरकार ने पेरुम्बावूर न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत से मामले को खारिज करने का अनुरोध किया था। हालांकि, अदालत ने राज्य सरकार की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसके बाद अभिनेता ने उच्च न्यायालय का रुख किया। अभिनेता ने दावा किया था कि उन्होंने बिना किसी कानून का उल्लंघन किए दो व्यक्तियों से हाथी के दांत खरीदे थे और 2015 में वन विभाग ने अभिनेता को स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी किया था।
अपनी पैन इंडिया फिल्म पर काम कर रहे हैं मोहनलाल
मोहनलाल इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने एकता कपूर से हाथ मिलाया है। यह एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें वर्तमान और अतीत की कहानी को बखूबी दिखाया जाएगा। इस फिल्म से अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। नंद किशोर द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।