'KBC 12' को मिली अपनी दूसरी करोड़पति; क्या सात करोड़ रुपये जीतेंगी IPS मोहिता शर्मा?
क्या है खबर?
सोनी टीवी के लोकप्रिय क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को हाल ही में इस सीजन की अपनी पहली करोड़पति मिली थी। बुधवार को रांची की रहने वाली नाजिया नसीम एक करोड़ रुपये जीतकर इस सीजन की पहली करोड़पति बनने का खिताब हासिल किया है।
उनके बाद इस सीजन को अपनी दूसरी करोड़पति भी मिल गई है। खास बात तो यह है कि इस बार भी करोड़पति बनने वाली कंटेस्टेंट एक महिला ही हैं।
प्रोमो
सोनी टीवी ने शेयर किया मोहिता का वीडियो
दरअसल, सीजन की दूसरी करोड़पति महिला मोहिता शर्मा पेशे से एक IPS ऑफिसर हैं।
सोनी टीवी ने अब अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोहिता का एक प्रोमो वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें मोहिता को एक करोड़ रुपये जीतते हुए देखा जा रहा है।
वही, होस्ट अमिताभ बच्चन उनसे सात करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल पूछते दिख रहे हैं। हालांकि, सवाल क्या होगा इसका खुलासा वीडियो में नहीं किया गया है।
इंतजार
क्या सात करोड़ रुपये जीत पाएंगी मोहिता?
इस वीडियो में महानायक, मोहिता को होशियारी से खेलने की सलाह देते दिख रहे हैं। इसके जवाब में मोहिता उन्हें कहती हैं, "चाहे कम धनराशि जीतकर जाऊं, लेकिन रात को सोऊं तो लगे कि मैंने बढ़िया खेला।"
इसके बाद अमिताभ अपने अंदाज में मोहिता के एक करोड़ रुपये जीतने का ऐलान करते हैं।
हालांकि, इस वीडियो से यह खुलासा तो नहीं हो पाया कि मोहिता सात करोड़ रुपये जीत पाती हैं या नहीं।
जानकारी
17 नवंबर को टेलीकास्ट होगा एपिसोड
बता दें कि एपिसोड का टेलीकास्ट मंगलवार, 17 नवंबर को रात 9 बजे किया जाएगा। अब इस प्रोमो के रिलीज होते ही शो के फैंस इस एपिसोड के लिए काफी उत्साहित हो गए। सभी मोहिता के एक करोड़ रुपये तक का सफर देखना चाहते हैं।
पहली करोड़पति
आखिरी सवाल पर पहुंचने तक खत्म हो चुकी थी नाजिया की लाइफलाइन्स
मोहिता से पहले एक करोड़ रुपये जीतने वाली नाजिया सात करोड़ रुपये के सवाल पर पहुंचने तक सभी लाइफसाइन्स खो चुकी थीं।
यहां अमिताभ ने उनसे पूछा था, 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?' ऑप्शन्स थे- कैथे सिनेमाहॉल, फोर्ट कैनिंग पार्क, नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर, नेशनल गैलरी सिंगापुर। इसका सही जवाब 'कैथे सिनेमाहॉल' था।
हालांकि, नाजिया को जवाब न पता होने के कारण उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला लिया।