'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन का ऐलान, हिम्मत सिंह बनकर लौट रहे केके मेनन
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बीन वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को काफी पसंद किया गया था।
यह सीरीज 17 मार्च, 2020 को डिज्नी+ हॉटस्टार (अब जियो हॉटस्टार) पर रिलीज हुई थी। इसमें केके मेनन, विनय पाठक, करण टैकर और विपुल गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
'स्पेशल ऑप्स' की सफलता को देखते हुए करीब 4 साल बाद अब निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है।
मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह बनकर लौट रहे हैं।
दूसरा सीजन
जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीरीज
रोमांच से भरी कहानी, दमदार किरदार और हाई-ऑक्टेन एक्शन वाली यह सीरीज अपने पहले सीजन में और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है।
मेनन एक बार फिर से पर्दे पर RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) अफसर हिम्मत सिंह बनकर वापस आ रहे हैं।
जियो हॉटस्टार ने दूसरे सीजन की घोषणा करते हुए लिखा, 'हिम्मत और उनकी टीम वापस आ गई है।'
'स्पेशल ऑप्स 2' जल्द ही जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Himmat and the team is back!#HotstarSpecials #SpecialOps2, coming soon, only on #JioHotstar@neerajpofficial @kaykaymenon02 @prakashraaj @pathakvinay @karantacker #TahirRajBhasin @SaiyamiKher #MuzamilIbrahim @tota_rc @parmeetsethi #KaliPrasadMukherjee @daliptahil #ArifZakaria… pic.twitter.com/Pb7GCI3SWF
— JioHotstar (@JioHotstar) May 15, 2025