केके मेनन की हालत में सुधार, मलेरिया के कारण बोलना हो रहा मुश्किल
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता केके मेनन को कुछ समय पहले मलेरिया के कारण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे 10 दिनों के लिए ICU में भी थे। अब मेनन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हाल ही में जूम के साथ खास बातचीत में मेनन ने खुद अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं अब अभिनेता की तबीयत कैसी है।
अस्पताल से मिली छुट्टी
मेनन ने कहा, "मुझे 29 सितंबर को मलेरिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेरी हालत बहुत खराब थी। मुझे 10 दिनों के लिए आपातकालीन ICU में भर्ती करना पड़ा। मुझे 3 दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिली है। डॉक्टरों ने मुझे कम से कम 2 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।" उन्होंने कहा, "मेरा बहुत वजन कम हो गया है। मैं ज़्यादा बोल नहीं पा रहा हूं क्योंकि मेरी आवाज अभी भी ठीक नहीं है।
'सिटाडेल हनी बनी' में नजर आएंगे मेनन
मेनन को पिछली बार वेब सीरीज 'मुर्शिद' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। यह सीरीज ZEE5 पर उपलब्ध है। अब मेनन वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' में नजर आएंगे। इस सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इस सीरीज के निर्देशक की कमान राज और डीके ने संभाली है। इसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।