
'रामायण' पर कविता कौशिक ने किया विवादित ट्वीट, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- गिरफ्तार करो इसे
क्या है खबर?
देशभर में लॉकडाउन होने के बाद जनता की मांग पर एक बार फिर से 80 के दशक का लोकप्रिय शो 'रामायण' 28 मार्च से डीडी नेशनल पर शुरु कर दिया गया है।
इसके दोबारा प्रसारण से लोग इतने खुश थे कि सोशल मीडिया पर 'रामायण' ट्रेंड भी करने लगा।
हालांकि, अब छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा कविता कौशिक ने 'रामायण' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से अब वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
विवाद
कविता कौशिक ने कह डाली ऐसी बात
दरअसल, कविता कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा, 'खुद तो पार्लियामेंट में बैठकर फोन पर एडल्ट फिल्में देखते हैं और हमको रामायण देखने के लिए कह रहे हैं।'
इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
लोग उनके इस बयान की वजह से उनसे इतने नाराज हो गए हैं कि उन्होंने दिल्ली पुलिस से कविता की गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली है।
ट्रोल
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स ने लगाई फटकार
एक यूजर ने लिखा, 'इसे गिरफ्तार करो, इन्होंने रामायण की तुलना एडल्ट फिल्मों से की है।'
वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'अरे ये शो अच्छा है। बाकी लोग पार्लियमेंट में बैठकर कुछ भी देखें, हमें तो रामायण देखने का मौका मिल रहा है। इसकी खुशी मनाओ।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम्हें कह कौन रहा है देखने को। तुम इतनी जरूरी नहीं हो। पता भी है डीडी कौन से नंबर पर आता है। बेकार के ट्वीट न करो।
घोषणा
प्रकाश जावड़ेकर ने किया था ऐलान
कोरोना वायरस से बचाव के चलते घरों में बंद लोग रामानंद सागर की 'रामायण' देखकर अपना वक्त बिताने चाहते थे।
ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने ऐलान किया था कि 'रामायण' का फिर से टेलीकास्ट किया जाएगा।
इसके बाद से आम लोगों में इस धारावाहिक को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है।
इसी के साथ 'महाभारत' और शाहरुख खान को शो 'सर्कस' भी डीडी नेशनल पर 28 मार्च से शुरु किया जा चुका है।
लगाव
रामायण को हो चुके हैं 33 साल
हाल ही में 'रामायण' ने 33 साल पूरे किए हैं। इसे 1987 से 1988 तक प्रसारित किया गया था।
इसके बाद भी कई अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस ने 'रामायण' बनाने की कोशिश की, लेकिन जो जादू दर्शकों को रामानंद सागर की 'रामायण' में देखने को मिला वह दूसरा कोई निर्माता-निर्देशक चला ही नहीं पाया।
ऐसे में एक बार फिर से इसका शुरु होना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसके साथ उनकी श्रद्धा और भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
चर्चा
दर्शकों का प्यार बटोर चुकी हैं कविता
कविता कौशिश हाल ही में अपनी एक तस्वीर के कारण खूब ट्रोल हो रही थीं। इसमें उनके पति बर्तन साफ करते दिख रहे थे। जबकि कविता इस दौरान सेल्फी लेने की वजह ट्रोल होने लगी, लेकिन यहां लोगों ने उनके हाथ में मॉप को नजरअंदाज कर दिया था।
कविता ने चंद्रमुखी चौटाला बनकर दर्शकों से खूब प्यार बटोरा है।
उन्हें सब टीवी के धारावाहिक 'FIR' में चंद्रमुखी चौटाला नाम की एक पुलिस ऑफिसर की किरदार निभाते हुए देखा गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट