
फिर शुरु हो रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति', लॉकडाउन में ही करवाए जा रहे हैं रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से पूरा देश अपने घरों में बंद है। यहां तक की सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी रोकी जा चुकी हैं।
इस कारण दर्शकों को टीवी पर कुछ भी नया देखने को नहीं मिल रहा।
हालांकि, इसी बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो लोगों को राहत देगी।
दरअसल, महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाला छोटे पर्दे का सबसे बड़ा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है।
रजिस्ट्रेशन
इस दिन से शुरु हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन
'कौन बनेगा करोड़पति 12' को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया है।
सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन शो के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में बिग बी ने बता रहे हैं 'KBC 12' के लिए 9 मई से रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरु किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह जानकारी भी अपने घर से ही दी है।
रिपोर्ट
शो को शुरु होने में अभी लंबा समय
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा हालातों को देखते हुए फिलहाल सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही किए जा रहे हैं।
शो को शुरु होने में अभी तीन महीनों का समय और लग सकता है। मेकर्स को उम्मीद है कि तब तक देश के हालात काफी हद तक ठीक हो जाएंगे।
गौरतलब है कि KBC का ऑडिशन चार हिस्सों में बांटा जाता है- रजिस्ट्रेश, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन आडीशन और इनके बाद एक पर्सनल इंटरव्यू होता है।
प्रक्रिया
इस तरह होंगे ऑडिशन
9 मई से 22 मई तक रात 9 बजे दर्शकों से एक सवाल किया जाएगा।
इसी के साथ एक नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने वालों को इस नंबर पर मैसेज करके जवाब देना होगा।
जिन लोगों का जवाब सही हुआ उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन लोगों को अगले राउंड के लिए भेजा जाएगा।
इन लोगों का एक स्क्रीनिंग ऑडिशन होगा। इसके बाद ऑनलाइन ऑडिशन के लिए इन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी ऐप्प पर अपलोड करना होता है।
वीडियो
इस तरह तैयार किया गया प्रोमो वीडियो
'KBC' के डायरेक्टर नितेश तिवारी का कहना है, "यह शो लोगों के लिए सिर्फ एक खेल या क्विज शो नहीं है। बल्कि, इससे कही ज्यादा यह उनके सपनों को साकार करने का एक मौका है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस बार शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए मैंने एक वीडियो बनाकर श्री बच्चन को भेजा ताकि वह मेरे नजरिए को समझ पाएं।"
इसके बाद बिग बी का प्रोमो वीडियो हम सबके सामने है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के अलावा उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है।
बिग बी को जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है।
इसके बाद वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरा', शूजीत सरकार की 'गुलाबो सिताबो' और नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आने वाले हैं।
हालात सामान्य होते ही वह अपनी इन फिल्मों पर काम शुरु करेंगे।