
28 सितंबर से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के साथ एक बार फिर से सोनी चैनल पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
फैंस लंबे समय से इस शो के प्रसारण का इंतजार कर रहा है। अब लगता है कि जल्द ही दर्शकों का यह इंतजार भी खत्म होने वाला है।
दरअसल, कहा जा रहा है कि शो के प्रीमियर 28 अगस्त से सोनी चैनल पर किया जाने वाला है।
ऐलान
डिजिटल प्रेस लॉन्च में किया जा सकता है प्रीमियर डेट का ऐलान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार निर्माता टाइट शेड्यूल को देखते हुए 'KBC 12' की प्रीमियर डेट का ऐलान एक डिजिटल प्रेस लॉन्च के जरिए करने का विचार कर रहे हैं।
शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा।
बता दें कि कोरोना वायरस से उभरने के बाद अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले ही दोबारा शो की शूटिंग शुरू की है। इस दौरान सेट पर भी उनकी सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जा रहा है।
जानकारी
कंटेस्टेंट्स को होना होगा क्वारंटाइन
कोरोना के कारण मेकर्स ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई नियम बनाए हैं। इस बार शो में ऑडियंस देखने को नहीं मिलेगी। सेट पर पहुंचने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को भी होटल में कुछ दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन करना होगा।
प्रोमो
कंटेस्टेंट्स के साथ रिलीज होंगे प्रोमो
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपने तीन कैंपेन शुरु किए हैं।
कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते से शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के भी प्रोमो वीडियो टेलीकास्ट किए जाने लगेंगे। करीब एक हफ्ते तक इसी तरह के प्रोमोज दिखाए जाएंगे।
जबकि 21 सितंबर के बाद बिग बी बिना किसी ब्रेक के लगातार एक हफ्ते तक इस शो के लिए शूटिंग करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सेट से अमिताभ ने शेयर की तस्वीर
T 3660 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 15, 2020
जी हाँ हुज़ूर मैं काम करता हूँ,
मैं तरह तरह के काम करता हूँ ,
ये kbc की लत लगी है, लोगों को
संतुष्ट करूँ बस यही अपेक्षा Sony को
शुरुआत हुई है, अभी तो दिन कुछ बाक़ी हैं
स्नेह आदर प्यार मिले, तो हम आभारी हैं ~ ab
( BPMishr se prabhavit) pic.twitter.com/r3C8ZlYTKS
प्रसारण
2000 में शुरु हुआ था 'कौन बनेगा करोड़पति'
इस साल कोरोना वायरस के कारण ऑडिशन भी डिजिटली किए गए थे। शो के रजिस्ट्रेशन 9 मई से 22 मई तक किए गए थे। इसके बाद 25 जून से 3 जुलाई तक भी ऑडिशन लिए गए, लेकिन यह केवल सोनी लिव ऐप यूजर्स के ही थे। यहां तक कि कुछ प्रोमोज की शूटिंग भी बिग बी ने अपने घर से ही की थी।
बता दें कि इस शो का प्रसारण सबसे पहले 3 जुलाई, 2000 में शुरु किया गया था।