LOADING...
अपनी आने वाली फिल्मों में इस तरह के रोल्स चाहती हैं कैटरीना

अपनी आने वाली फिल्मों में इस तरह के रोल्स चाहती हैं कैटरीना

Nov 23, 2019
08:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के लिए कितनी मेहनत करती हैं इस बात का पता तो सभी को पता है। फिल्म में अभिनय हो या डांस नंबर, कैटरीना हर चीज़ को परफेक्शन के साथ करने में यकीन रखती हैं। अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे दर्शकों का दिल जीत चुकी कैटरीना ने हाल ही में बताया है कि वह अपनी आने वाली फिल्मों में किस तरह के रोल्स करना चाहती हैं।

रोल्स

'भारत' और 'ज़ीरो' जैसे रोल्स चाहती हूं करना- कैटरीना

एक बातचीत में कैटरीना ने कहा, "मैं उस तरह के रोल्स करने में इच्छुक हूं जो मुझे खोज और कैरेक्टर की तह तक जाकर एक्सप्लोर करना का मौका दे।" अभिनेत्री ने यह भी कहा, "मैं उस तरह के रोल्स करना चाहती हूं जो मुझे 'भारत' और 'ज़ीरो' जैसी परफॉर्मेंस का मौका दे। मालूम हो कि कैटरीना ने 'ज़ीरो' में बबिता का किरदार निभाया था जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने काफी सराहा था।

चैलेंज

मैं उन फिल्मों के साथ कनेक्ट करूंगी जो मुझे चुनौती देंगे- कैटरीना

कैटरीना से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या वह 'ज़ीरो' जैसा किरदार किसी और फिल्म में निभाना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने कहा, "मुझे इस बात को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मैं केवल उन फिल्मों और रोल्स के साथ कनेक्ट करूं जो मुझे कुछ नया करने के लिए चुनौती देंगे।" कैटरीना ने यह भी कहा कि जब आपकी सब कोई प्रशंसा करता है तो यह काफी उत्साहजनक होता है।

Advertisement

बयान

फॉलो करती हूं डायरेक्टर का विज़न- कैटरीना

कैटरीना ने इस बातचीत में यह भी बताया कि खुद को कैरेक्टर में उतारने का उनका तरीका ये है कि वह डायरेक्टर के विज़न को वह फॉलो करती हैं और सहजता के साथ किरदार को निभाती हैं।

Advertisement

वर्क फ्रंट

'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगी कैटरीना

वहीं, कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' है। इसमें कैटरीना, अक्षय कुमार के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पुलिसवाले की जिंदगी पर आधारित होगी। इसमें अक्षय का रोल एक ATS ऑफ़िसर का होगा। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी। रोहित के साथ इसके जरिए कैटरीना पहली बार काम कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अक्षय, रोहित और करण के साथ कैटरीना कैफ

Advertisement