कैटरीना ने कहा, रणबीर कपूर पर कभी नहीं कर सकती 'भरोसा', जानें क्यों
अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियोंं में छाईं रहती हैं। एक समय था जब कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ रिश्तें में थीं। लेकिन दोनों के ब्रेकअप ने अचानक सभी को चौंका दिया था। हालांकि, दोनों के अलग होने का कारण सामने नहीं आया था। हाल ही में कैटरीना ने रणबीर से अपने ब्रेकअप पर बात भी की थी। अब एक और शो में कैटरीना ने रणबीर को लेकर बड़ी बात कही है।
रणबीर नहीं हैं अच्छे सीक्रेटकीपर- कैटरीना
दरअसल, कैटरीना, BFFS WITH VOGUE टेलीविजन शो में पहुंची थीं। शो में कैटरीना ने कई सवालों के जवाब दिए। इसमें वह अपनी दोस्त और फेमस फैशन स्टाइलिस्ट आनाइता श्रॉफ अडजानिया के साथ पहुंची थीं। इस दौरान जब शो की होस्ट नेहा धूपिया ने कैटरीना से पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री मेें कौन सीक्रेट्स रखने में अच्छा नहीं है। तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिना कुछ सोचे रणबीर का नाम लिया।
वरुण नहीं होंगे टॉक शो के अच्छे होस्ट- कैटरीना
वहीं, जब नेहा ने कैटरीना से पूछा कि कौन एक अच्छा टॉक शो होस्ट नहीं हो सकता है। तो इस सवाल के जवाब में कैट ने वरुण धवन का नाम लिया। इसका कारण बताते हुए कैट ने कहा, "मुझे लगता है कि वह अपने शो में किसी और को बोलने का मौका ही नहीं देंगे।" बता दें कि कैट ने यह बात मजाक में कही। वरुण और कैटरीना अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं।
अर्जुन है मेरा राखी भाई- कैटरीना
नेहा ने कैट से एक और सवाल किया जिसका कैटरीना ने बड़ा ही सुलझा हुआ जवाब दिया। दरअसल, कैट से नेहा ने पूछा कि अगर रणबीर-आलिया और अर्जुन-मलाइका एक ही दिन शादी करें तो वह किसकी शादी अटेंड करेंगी। कैट ने कहा कि अगर उन्हें किसी एक की शादी पर जाना होगा तो अर्जुन कपूर की शादी पर जाएंगी, क्योंकि वह उनका 'राखी भाई' है। जिस दिन 'शीला की जवानी' गाना रिलीज हुआ था, उस दिन उसे राखी बांधी थी।
नेहा के शो में कैटरीना और अनाइता
छह साल तक रिलेशन में थे रणबीर-कैटरीना
बता दें कि कैटरीना और रणबीर की लव स्टोरी लंबे समय तक सुर्खियोंं में रही थी। लगभग छह साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अचानक अलग हो गए थे। हालांकि, दोनों के अलग होने के कारणों का कभी खुलासा नहीं हुआ। रणबीर की बात करें तो वह इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। खबरें हैं कि जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं। वहीं, कैटरीना फिलहाल सिंगल हैं।
इन फिल्मों में कैटरीना आने वाली हैं नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्म 'भारत' है। 'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। इसमें कैटरीना के अलावा सलमान खान, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कैटरीना, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में कैटरीना के अपोजिट अक्षय कुमार है। 'सूर्यवंशी' पुलिस वाले की कहानी पर आधारित है। 'सूर्यवंशी' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।