
शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए विक्की-कैटरीना
क्या है खबर?
जिस तरह से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, उसी तरह दोनों को पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ देखने के लिए भी फैंस बेकरार थे।
सोशल मीडिया पर कैटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं और अब शादी के बाद उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कैटरीना और विक्की को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
दीदार
कैटरीना-विक्की की एक झलक पाने को जमा हुई फैंस की भीड़
विक्की और कैटरीना अब अपनी निजी जिंदगी को एक नए सिरे से शुरू करने के लिए तैयार हैं। शादी के बाद मंगलवार को पहली बार अपने घर पर पहुंचे।
ऐसे में विक्की कैटरीना की शादी के बाद एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों ने मीडिया के साथ अपने फैंस का भी अभिवादन किया और साथ में खूब तस्वीरें खिंचवाईं।
इस दौरान कैटरीना सिंदूर, चूड़ा और मंगलसूत्र पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
एयरपोर्ट पर ली गईं दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आए वीडियो में तमाम सिक्योरिटी गार्ड भीड़ को संभालते दिखे।
पति विक्की कौशल के हाथों में हाथ डाले चल रहीं कैटरीना की खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल है। दोनों की बॉन्डिंग पर हर कोई दिल हार रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'आप एक-दूसरे के लिए बने हैं।'
दूसरे ने लिखा, 'परफेक्ट कपल।'
शादी
बीते 9 दिसंबर को हुई कैटरीना-विक्की की शादी
कैटरीना-विक्की ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' में शादी की, जहां उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। शादी के बाद से कैटरीना-विक्की शाही किले से लगातार अपनी अनदेखी तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर रहे हैं।
अब जबकि कैटरीना और विक्की मुंबई आ गए हैं तो उम्मीद है कि वे जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन देंगे। चर्चा है कि विक्की-कैटरीना का रिसेप्शन भी काफी भव्य होने वाला है।
शुभकामनाएं
अमिताभ बच्चन ने दी विक्की के पिता को बधाई
अमिताभ बच्चन ने कैटरीना और विक्की की शादी के लिए विक्की के पिता और एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल को बधाई दी है।
उन्होंने श्याम कौशल के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ ने लिखा, 'एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल, विक्की के पिता के साथ सेट पर.. सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं.. एक बेहद शांत और शालीन व्यक्ति.. वधाइयां वधाइयां वधाइयां।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विक्की के पिता श्याम कौशल इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह बतौर स्टंट डायरेक्टर काम करते हैं। वह 1980 से फिल्म 'प्रहार' से बतौर स्टंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि श्याम कौशल हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काम कर चुके हैं।