'बिग बॉस' के मंच पर सलमान के साथ पहुंचेंगे कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी
'बिग बॉस 16' शुरू हुए करीब एक महीना हो चुका है। शो ने पहले हफ्ते से ही प्रशंसकों को बांध लिया है। घर के सदस्यों के बीच प्यार-तकरार लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड पर सलमान खान शो में नजर नहीं आए थे। सलमान सेहत खराब होने की वजह से शो होस्ट नहीं कर पाए थे। हालांकि, अब वह स्वस्थ हैं और आने वाले वीकेंड पर शो में नए मेहमानों का स्वागत करेंगे।
'फोन भूत' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे कलाकार
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस 'शुक्रवार का वार' में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर शो में पहुंचेंगे। ये सितारे अपनी आने वाली फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन के लिए शो पर आ रहे हैं। दर्शकों के लिए कैटरीना और सलमान का रूबरू होना दिलचस्प होगा। ईशान और सिद्धांत रिएलिटी शो में ज्यादा नहीं देखे गए हैं। ऐसे में दर्शकों को उनके आने का भी इंतजार रहेगा। वे पहली बार 'बिग बॉस' के मंच पर पहुंच रहे हैं।
4 नवंबर को रिलीज होगी 'फोन भूत'
'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के निर्देशक गुरमीत सिंह ने किया है। फिल्म में ईशान और सिद्धांत के किरदार को भूत नजर आते हैं। वे भूत भगाने का बिजनस शुरू करना चाहते हैं। वहीं कैटरीना फिल्म में भूत बनी हैं। वह ईशान और सिद्धांत के साथ बिजनस में पार्टनरशिप करती हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ और शीबा चड्ढा भी नजर आएंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
पिछले हफ्ते करण जौहर बने थे होस्ट
पिछले हफ्ते सलमान की गैर-मौजूदगी में फिल्म निर्माता करण जौहर ने शो होस्ट किया था। दिवाली स्पेशल एपिसोड में वह घर के अंदर भी गए थे और घरवालों को टास्क दिया था। उन्होंने जहां अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं सलमान की तरह घरवालों की क्लास भी लगाई थी। एलिमिनेशन की घोषणा करते हुए उन्होंने मान्या सिंह का नाम लिया था यानी कि पिछले हफ्ते मान्या घर से बेघर हो गईं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मान्या की बात करें तो वह 2020 में 'फेमिना मिस इंडिया रनर-अप' रही थीं। वह उत्तर प्रदेश की देवरिया की रहने वाली हैं। उनके पिता ने रिक्शा चलाकर उनकी परवरिश की थी।
प्यार-तकरार से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है शो
लड़ाई-झगड़े और बनते-बिगड़ते रिश्तों के साथ शो में रोमांच शुरू हो गया है। निम्रित और गौतम के झगड़े से उनके प्रशंसक मायूस हैं। वहीं सुंबुल का शालीन से भरोसा टूट गया है। शो में तजाकिस्तानी गायक अब्दु रोजिक अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अर्चना गौतम इस हफ्ते घर की कैप्टन बनी थीं। अर्चना अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण लाइमलाइट लूट रही हैं। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की भी चर्चा होने लगी है।