'टाइगर 3' में बहू कैटरीना के एक्शन से गदगद हुए श्याम कौशल, अभिनेत्री ने किया खुलासा
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, फिल्म जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है, वहीं इसमें कैटरीना के जोरदार स्टंट और एक्शन की चारों ओर सराहना हो रही है।
बहरहाल, कैटरीना ने बताया कि उनके ससुरालवालों ने खासतौर से ससुर श्याम कौशल ने उनके एक्शन दृश्यों पर क्या प्रतिक्रिया दी, जो बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन निर्देशक हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं कैटरीना।
खुलासा
फिल्म देखकर क्या बोले कैटरीना के ससुर?
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कैटरीना ने कहा, "मुझे अपने परिवार से जो प्यार और समर्थन मिला है, वह बहुत खास है। मेरे ससुर श्याम जी एक बहुत वरिष्ठ एक्शन निर्देशक हैं। 'टाइगर 3' में मेरे किरदार जोया के एक्शन दृश्यों की प्रशंसा सुनकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई।"
उन्होंने कहा, "तुमने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है। हर कोई कह रहा है कि तुमने एक्शन बहुत अच्छा किया है। उनके मुंह से तारीफ सुनना मेरे लिए सचमुच खास था।"
तारीफ
विक्की ने भी दी कैटरीना को हरी झंडी
कैटरीना ने बताया कि उनके पति विक्की कौशल भी फिल्म में उन्हें देख खुश हुए। अभिनेत्री बोलीं, "विक्की को भी फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरे किरदार को शानदार तरीके से पेश किया गया। उन्हें मेरा किरदार दिलचस्प लगा।
अभिनेत्री बोलीं, "टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हुई है और उस दिन मैं अपने परिवार के साथ थी। दूसरे दिन मैंने ताश खेलना सीखा। फिल्म को मिले प्यार ने इस दिवाली को और भी खास बना दिया।"
लोकप्रियता
बॉलीवुड में कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं श्याम
बात करें श्याम की तो वह बॉलीवुड के मशहूर स्टंट निर्देशक हैं। उन्होंने 1980 में फिल्म 'प्रहार' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। श्याम बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काम कर चुके हैं।
वह फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं और जिम में घंटो पसीना बहाते हैं।
श्याम ने अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अमरीश पुरी, गोविंदा, ऋषि कपूर और अक्षय कुमार जैई कई सितारों के साथ बतौर एक्शन निर्देशक काम किया है।
कमाई
300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी 'टाइगर 3'
'जवान' और 'गदर 2' के बाद अब 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई है।
महज 5 दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' को दिवाली के मौके पर रिलीज करना निर्माताओं के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
भारत में यह फिल्म 200 करोड़ रुपसे से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।