कैटरीना कैफ करती थीं अपने पार्टनर का फोन चेक, दिवाली पार्टी में बाथरूम में रोईं
बॉलीवुड की पार्टियों पर हर किसी की खासा नजर रहती है। खासकर, ईद, दिवाली और नए साल जैसे मौकों पर सितारों के यहां होने वाली पार्टी खासा चर्चा में रहती हैं। इन पार्टियों की चकाचौंध पर हर कोई फिदा हो जाता है, लेकिन इसी दौरान ये सितारे अपने निजी समस्याओं से भी जूझ रहे होते हैं। अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने खुलासा किया है कि ऐसी ही एक दिवाली पार्टी में वह बाथरूम में छिपकर रोई थीं।
दिवाली पार्टी में छिपकर रोई थीं कैटरीना
कैटरीना ने अपनी दोस्तों, मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ वैलेन्टाइन्स डे की पूर्व संध्या पर 'नेवर हैव आई एवर' गेम खेल रही थी। इस खेल में आपको एक परिस्थिति दी जाती है और आपको बताना होता है कि क्या आपने कभी ऐसा काम किया है। इसमें जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी किसी पब्लिक टॉयलेट में रोई हैं। इसपर उन्होंने स्वीकार किया कि एक बार एक दिवाली पार्टी में वह टॉयलेट में छिपकर रोई थीं।
अपने पार्टनर का फोन चेक किया करती थीं
एक अन्य सवाल में उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपने पार्टनर का फोन चेक किया है। इसपर कैटरीना ने तुरंत हामी भरी। कैटरीना की प्रतिक्रिया पर मिनी कहती है, "विक्की आप अभी अपना पासवर्ड बदलिए।" मिनी की बात काटते हुए कैटरीना कहती हैं कि उन्होंने ऐसा तब किया था जब वह कम समझदार थीं। अब वह ऐसा कभी नहीं करेंगी। अगर किसी का फोन सामने रखा भी हो तो भी उसे नहीं देखेंगी।
कैटरीना की इन फिल्मों का है इंतजार
कैटरीना कैफ श्रीराम राघवन की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति नजर आएंगे। पहले यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' से टकराव बचाने के लिए इसे टाल दिया गया था। वह सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी। दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली पर आएगी।
इन लोकप्रिय फिल्मों में नजर आ चुकी हैं कैटरीना
कैटरीना इस दौर की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वह लगभग दो दशक से हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। 2003 में उन्होंने 'बूम' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। हालांकि, उनकी लोकप्रियता 2006 के बाद बढ़ी जब वह 'हमको दिवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन', 'पार्टनर', 'न्यूयॉर्क', 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्मों में नजर आईं। कैटरीना 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'धूम 3', 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में का हिस्सा रही हैं।